Pratapgarh news: राजस्थान के प्रतापगढ़ नगर परिषद में डीजल बिलों के भुगतान में गड़बड़ी कर परिषद कोष को हानि पहुंचाने के मामले में आयुक्त ने तत्कालीन गैरेज प्रभारी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
Trending Photos
Pratapgarh news: राजस्थान के प्रतापगढ़ नगर परिषद में डीजल बिलों के भुगतान में गड़बड़ी कर परिषद कोष को हानि पहुंचाने के मामले में आयुक्त ने तत्कालीन गैरेज प्रभारी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. निलंबन काल के दौरान कर्मचारी को नगर परिषद में उपस्थिति देनी होगी.
परिषद कोष को हानि पहुंचाने के मामला
नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा ने बताया कि डीजल बिलों में औसत व्यय से अधिक की राशि के बिल प्रमाणित कर भुगतान करने के मामले में नगर परिषद के गेराज प्रभारी सावन चनाल पर जांच में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आज उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
गैरेज प्रभारी को किया निलंबित
मीणा ने बताया कि बीते दो वर्षों में गैरेज प्रभारी सावन चनाल ने परिषद कोष को हानि पहुंचाने का काम किया है. चनाल द्वारा प्रतिदिन डीजल के औसत व्यय से अधिक के भुगतान प्रमाणित कीए गए. राजस्थान सेवा सिविल नियमों के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
नियमानुसार भुगतान किया जाएगा
निलंबन काल में चनाल को नगर परिषद प्रतापगढ़ में उपस्थिति दर्ज करवानी होगी. इस दौरान परिषद द्वारा चनाल को जीवन निर्वाह भत्ते का नियमानुसार भुगतान किया जाएगा.