घर में शामियाना लगा था. लाइट-साउंड के साथ बारातियों के वेलकम का इंतजाम था. तरह-तरह के पकवान तैयार थे. सभी सज-धज कर बारात के आने का इंतजार कर रहे थे. इधर दुल्हन भी तैयार होकर दूल्हे का इंतजार कर रही थी पर रात 2 बजे तक न ही बारात आई और न ही दूल्हा.
Trending Photos
Bharatpur: घर में शामियाना लगा था. लाइट-साउंड के साथ बारातियों के वेलकम का इंतजाम था. तरह-तरह के पकवान तैयार थे. सभी सज-धज कर बारात के आने का इंतजार कर रहे थे. इधर दुल्हन भी तैयार होकर दूल्हे का इंतजार कर रही थी पर रात 2 बजे तक न ही बारात आई और न ही दूल्हा. आयी तो दहेज की ऐसी बात जिसने दुल्हन के पिता को फफक कर रोने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें: क्लर्क सीर्धी भर्ती: सचिवालय कार्मिक विभाग के नाम से फर्जी कॉल लेटर जारी
शहर के एक मैरिज होम में बीती रात ऐसा ही मामला सामने आया है जब रात 2 बजे तक दुल्हन बनी लड़की दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन बारात नहीं आई. इंतजार करते-करते हैं शादी की खुशियां आंसुओं में बदल गईं और दुल्हन, उसकी मां और पिता फफक कर रोने लगे. लड़की के पिता और भाई दूल्हे को बुलाने और मनाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन दहेज के लोभी लड़के के पिता ने 11 लाख रुपए की मांग करते हुए बारात लाने की शर्त लगा दी.
मैरिज होम में सजी-धजी दुल्हन दूल्हे के इंतजार में बैठी रही और बैंड बाजे वाले व पंडित भी फेरों का इंतजार करते रहे. इंतजार के बाद भी जब दूल्हे के पिता से बात नहीं बनी तो लड़की के पिता ने मथुरा गेट पुलिस थाने में दहेज मांगने की शिकायत लड़का व उसके पिता के खिलाफ दर्ज कराई.
मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पुलिस कांस्टेबल महेश चंद की पुत्री खुशबू का विवाह प्रिंस नगर निवासी कुशल कुमार के साथ तय हुआ था. मैरिज होम में विगत रात शादी होनी थी और शादी के लिए लड़की दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन रात 2 बजे तक बारात नहीं आई. लड़का व उसका पिता दहेज में 11 लाख रुपए लेकर ही शादी करने की मांग पर अड़े रहे. अब मथुरा गेट थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Reporter: Devendra Singh