क्लर्क सीर्धी भर्ती: सचिवालय कार्मिक विभाग के नाम से फर्जी कॉल लेटर जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1115875

क्लर्क सीर्धी भर्ती: सचिवालय कार्मिक विभाग के नाम से फर्जी कॉल लेटर जारी

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर अभी REET में पेपर लीक (REET paper leack case) पर आए दिन खुलासे हो रहे और अपराधी पकड़ जा रहे हैं, इसी बीच क्लर्क सीधी भर्ती (clerk direct recruitment in Rajasthan) में फर्जी कॉल लेटर ने युवाओं के सामने एक और समस्या खड़ी कर दी है.  यह भी पढ़ें: सी

क्लर्क सीर्धी भर्ती: सचिवालय कार्मिक विभाग के नाम से फर्जी कॉल लेटर जारी

Jaipur: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर अभी REET में पेपर लीक (REET paper leack case) पर आए दिन खुलासे हो रहे और अपराधी पकड़ जा रहे हैं, इसी बीच क्लर्क सीधी भर्ती (clerk direct recruitment in Rajasthan) में फर्जी कॉल लेटर ने युवाओं के सामने एक और समस्या खड़ी कर दी है. 

यह भी पढ़ें: सीएम निशुल्क जांच योजना में लगे संविदा कर्मियों को हटाने पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

सचिवालय कार्मिक विभाग (Secretariat Personnel Department Rajasthan) के नाम से क्लर्क भर्ती के लिए एक फर्जी कॉल लेटर जारी किया गया है जो कर्मचारियों के ग्रुप और फेसबुक (Facebook) पर वायरल हो रहा है. कार्मिक विभाग के नाम से जारी किए गए फर्जी कॉल लेटर को लेकर कार्मिक विभाग एक्शन में है. अब मामले में एफआईआर के लिए डीओपी प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने संयुक्त सचिव जयनारायण मीणा को निर्देंश दिए हैं.

कार्मिक विभाग प्रमुख सचिव हेमंत गेरा के नाम से यह लेटर जारी किया गया है. जो चंद्रप्रकाश सैनी पुत्र बाबूलाल सैनी बस्सी के नाम से जारी हुआ है. जिसमें एसडीसी भर्ती 2022 के इंटरव्यू के लिए उन्हें बुलाया गया है. इसके साथ ही दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा गया है.

Trending news