संभागीय आयुक्त और कलेक्टर के सख्त निर्देश, 7 दिन में समस्या समाधान नहीं होने पर होगी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1207028

संभागीय आयुक्त और कलेक्टर के सख्त निर्देश, 7 दिन में समस्या समाधान नहीं होने पर होगी कार्रवाई

 जिले में नदबई क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहरसर के अटल सेवा केन्द्र संभागीय आयुक्त सांबरमल वर्मा व कलेक्टर आलोक रंजन ने जिलास्तरीय व ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी.

संभागीय आयुक्त और कलेक्टर के सख्त निर्देश, 7 दिन में समस्या समाधान नहीं होने पर होगी कार्रवाई

 

भरतपुर: जिले में नदबई क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहरसर के अटल सेवा केन्द्र संभागीय आयुक्त सांबरमल वर्मा व कलेक्टर आलोक रंजन ने जिलास्तरीय व ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी. जनसुनवाई दौरान बिजली पानी सहित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलें सामने आने पर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए समस्याओं का सात दिवस में समाधान सुनश्चित करने एवं समस्या समाधान नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

जनसुनवाई दौरान ग्राम पंचायत सरपंच भूरा जाटव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया. बाद में ग्राम पंचायत सरपंच ने अंबेड़कर भवन, पशु औषधालय व पीएचसी को जमीन आवंटित करने की मांग की. वही, पूर्व एनएसयूआई प्रदेश संयोजक महेश लखनपुर ने लखनपुर उपतहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार का रिक्त पद होने से ग्रामीणों को नदबई मुख्यालय तक भटकने के बारे में बताया. जिस पर संभागीय आयुक्त ने संबधित पटवारी को जमीन आंवटन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश देते हुए शीघ्र ही लखनपुर उपतहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार नियुक्त करने का आश्वासन दिया.

इससे पहले जिला कलक्टर ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का प्रचार प्रसार करने एवं चिन्हिृत व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित कर सफल क्रियान्वन करने को कहा. जनसुनवाई दौरान जिला परिषद सीओ सुशील कुमार, एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद, तहसीलदार आशाराम गुर्जर, विकास अधिकारी कृष्णकांत शर्मा सहित जिलास्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

Trending news