मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम घंटों कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़कर एक प्लास्टिक ड्रम में सुरक्षित बंद कर दिया.
Trending Photos
Dholpur: जिले के सैंपऊ उपखंड के हाजीपुर गांव में करीब 12 फ़ीट लंबा अजगर निकलने से लोगों में दहशत फ़ैल गई. लोगों ने निजी स्तर पर अजगर को पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.
मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम घंटों कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़कर एक प्लास्टिक ड्रम में सुरक्षित बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें- Karauli: सड़क किनारे रखी कड़वी में अज्ञात बदमाशों ने लगा दी आग, पुलिस कर रही जांच
जानकारी के मुताबिक, सैंपऊ के पास हाजीपुर गांव के ग्रामीणों को काफी बड़ा 12 फ़ीट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई, जिसपर ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया. यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
लोगों में निजी स्तर भी अजगर सर्प को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. लोगों ने मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी, जिसपर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया.
वन विभाग की टीम अजगर को प्लास्टिक खाली ड्रम में बंद कर जंगल में ले गई और केसर बाग के जंगलों में 12 फ़ीट लंबे और 30 से 35 किलो वजन के अजगर को मुक्त कर दिया.
Reporter- BHANU SHARMA