धौलपुर जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने नाबालिक के साथ बलात्कार (Rape ) का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Dholpur : राजस्थान के धौलपुर जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने नाबालिक के साथ बलात्कार (Rape ) का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गांव के बाहर अकेली देख नाबालिक के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था.
यह भी पढे़ं- Dholpur Khabar: चंबल के बीहड़ों में दुश्मनों पर ठांय-ठांय करते नजर आए Randeep Hooda!
नाबालिग के परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ 29 अप्रैल 2021 मुकदमा दर्ज (Rajasthan Crime) कराया था. जिसके बाद पुलिस (Dholpur Police) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी ने गांव के बाहर नाबालिग बच्ची को अकेला देख दुष्कर्म की कोशिश की जब नाबालिग ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
थाना प्रभारी ने बताया आरोपी को थाना इलाके के लालोनी हार मोड़ से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : Dholpur: चारपाई पर आराम कर रहा था व्यक्ति, एक युवक ने आकर दोनों पैरों में गोली मार दी