आईजी गौरव श्रीवास्तव ने संभाला पदभार, पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग पर रहेगा फोकस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1246721

आईजी गौरव श्रीवास्तव ने संभाला पदभार, पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग पर रहेगा फोकस

भरतपुर रेंज के नवनियुक्त आईजी गौरव श्रीवास्तव ने आज भरतपुर रेंज आईजी के पद पर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. चार्ज लेने के बाद श्रीवास्तव ने कहा कि इस रेंज में काम करने का पहले से अनुभव रहा है. भरतपुर रेंज में क्रॉस बॉडर क्राइम एक बड़ी चुनौती है.

 आईजी गौरव श्रीवास्तव ने संभाला पदभार, पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग पर रहेगा फोकस

भरतपुर: भरतपुर रेंज के नवनियुक्त आईजी गौरव श्रीवास्तव ने आज भरतपुर रेंज आईजी के पद पर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. चार्ज लेने के बाद श्रीवास्तव ने कहा कि इस रेंज में काम करने का पहले से अनुभव रहा है. भरतपुर रेंज में क्रॉस बॉडर क्राइम एक बड़ी चुनौती है. इससे दूर करना पहली प्राथमिकता होगी.

जिले में अपराध के मामले आए दिन चर्चाओं में रहते हैं. ऐसे में इसे खत्म करना जरूरी है. क्राइम डिटेक्शन से ज्यादा क्राइम प्रिवेंशन पर ध्यान दिया जाएगा. जिससे जनता को सुरक्षित वातावरण मिल सके. साथ ही लॉ एंड ऑर्डर व कम्युनल हार्मनी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे सामाजिक भाईचारा बना रहे,अमनचैन रहेगा तभी क्षेत्र की ग्रोथ होगी.

पुलिस को अपने दोस्त के रूप में देखें

गौरव श्रीवास्तव भरतपुर में एएसपी व धौलपुर एसपी के रूप में पहले भी काम कर चुके हैं. भरतपुर रेंज की चुनौतियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भरतपुर रेंज में क्रॉस बॉडर क्राइम है,कुछ क्राइम सोशल इकॉनमिक की वजह से है, कोशिश रहेगी कि क्राइम डिटेक्शन से ज्यादा क्राइम प्रिवेंशन पर ध्यान दिया जाए. अपराध को घटित होने से पहले उसको कैसे रोका जाए इस पर जोर रहेगा. जिससे जनता को सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने रेंज में पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि जनता पुलिस को अपने दोस्त के रूप में देखें यह बहुत जरूरी है. इसके लिए कम्युनिटी को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए और समाज में पुलिस के प्रति गलत भाव रखने के हालात को भी सुधार जाएगा. ताकि लोग पुलिस को अपना दोस्त के सामान देखें और उनसे डरे नहीं बल्कि उनका सहयोग करें.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Reporter- Devendra Singh

Trending news