पूर्वजों की स्मृति में परिजनों ने लगवाया निशुल्क शिविर, आमजन ने लिया लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1054596

पूर्वजों की स्मृति में परिजनों ने लगवाया निशुल्क शिविर, आमजन ने लिया लाभ

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर स्वर्गीय सेठ द्वारिका प्रसाद गोयल की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में परिवार के द्वारा शहर की संस्था अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. 

परिजनों ने लगवाया निशुल्क शिविर

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur News) जिले के बाड़ी उपखंड पर स्वर्गीय सेठ द्वारिका प्रसाद गोयल की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में परिवार के द्वारा शहर की संस्था अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 500 रोगियों के नेत्रों की जांच हुई जिनमें से 130 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है और 75 पेट संबंधी बीमारियों की जांच की गई.

यह भी पढ़ें - Dholpur: जिले के बाड़ी कस्बे में दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर

स्वर्गीय सेठ द्वारिका प्रसाद गोयल की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में बाड़ी पंचायत समिति प्रधान अजय सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह जाटव, उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, वरिष्ठ पत्रकार एस के मंगल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुन्नालाल मंगल रहे. कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि अजय सिंह परमार ने कहा ईश्वर ने शरीर में विभिन्न अंग दिए है जो अनमोल है लेकिन नेत्र ऐसे अंग है जो यदि खराब हो जाए तो व्यक्ति का पूरा जीवन अंधकारमय हो जाता है. भले ही हम उसकी समाज सेवा के हिसाब से सहयोग करते है लेकिन उसके अंदर जीवन भर घुटन रहती है जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इसकी कल्पना करना भी कपकंपा देने जैसा लगता है. ऐसे में स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद गोयल की स्मृति में उनके पुत्रों ने नेत्र जांच शिविर जैसे आवश्यक कैंप को लगाकर वास्तव में पुण्य का कार्य किया है. इससे उन लोगों का भला होगा जिनको यह लोग जानते तक नहीं है और वह लोग भी यह नहीं जानते कि यह शिविर किसने लगाया है. बाड़ी का डांग क्षेत्र ऐसा है जहां के लोग बहुत सीधे है. ना तो उनके पास पैसा है और ना वे इतने ज्ञानवान है कि बड़े अस्पतालों में जाकर अपनी आंखों को सही करा सके. पिछले कई वर्षों से नेत्रों की जांच नहीं हुई ऐसे में अब ऐसे शिविरों की विशेष आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें - दबंगों से परेशान परिवार गांव छोड़ने को मजबूर, लगाई प्रशासन से गुहार

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा (Radheshyam Meena) ने कहा कि बाड़ी में समाज सेवा देखने को मिलती है. ऐसे शिविरों से उन रोगियों को लाभ मिलता है जिन पर किसी भी प्रकार से कोई संसाधन नहीं है. बाड़ी का अग्रवाल समाज ऐसा है जो हर कार्य में आगे रहता है और शायद ही ऐसा कोई कार्यक्रम हो जो अग्रवाल समाज के बिना सफल हो सके और ऐसे आयोजनों को करते रहना चाहिए. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एस के मंगल ने स्वर्गीय द्वारका प्रसाद गोयल के जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताई और लोगों से उनका अनुसरण करने की सलाह दी. इस दौरान मंच से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मुन्नालाल मंगल, समाज के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल, चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह ने भी अपना उद्बोधन दिया. कार्यक्रम के दौरान अपना घर सेवा समिति के विष्णु महेरे, बिजौली गोशाला के अध्यक्ष सुनील गर्ग, रक्तदान से जुड़े और रोहित मंगल, पार्षद अमित मंगल, उद्योगपति गोपाल गोयल, कैम्प आयोजक गुदरिया परिवार के अशोक गोयल, राकेश गोयल और डॉ मोहन गोयल, अग्रवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष अंशुल गर्ग के साथ चेयरमैन अग्रसेन शिक्षा समिति भगवती प्रसाद मित्तल, अग्रवाल समाज की महिलाएं और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Trending news