Karauli : मूक बधिर छात्रों का प्रदर्शन, वक्त पर खाना नहीं देने का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan989247

Karauli : मूक बधिर छात्रों का प्रदर्शन, वक्त पर खाना नहीं देने का आरोप

करौली (Karauli News) में एकट बोध ग्राम मूक बधिर आवासीय विद्यालय के छात्रों ने समय पर खाना नहीं देने सहित विभिन्न समस्याओं का आरोप लगाते हुए करौली-कैलादेवी मार्ग स्थित गंगापुर मोड़ के पास आज जाम लगा दिया. 

जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

Karauli : राजस्थान के करौली (Karauli News) में एकट बोध ग्राम मूक बधिर आवासीय विद्यालय के छात्रों ने समय पर खाना नहीं देने सहित विभिन्न समस्याओं का आरोप लगाते हुए करौली-कैलादेवी मार्ग स्थित गंगापुर मोड़ के पास आज जाम लगा दिया. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

सूचना पर पहुंची करौली कोतवाली व सदर थाना पुलिस (Karauli Police) ने समझाइश कर मूक बधिर छात्रों को सड़क से उठाया और जाम खुलवा कर यातायात सुचारू कराया.

यह भी पढ़े- चौमूं नगर पालिका या नरक पालिका, सड़क के किनारे लगे कचरे के ढेर

एसडीएम धीरेंद्र सिंह एवं तहसीलदार मदनलाल ने मूक बधिर छात्रों से लिखित में शिकायत जानी और विद्यालय का निरीक्षण कर शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान छात्रों ने समय पर खाना नहीं देने, खराब खाना देने व विद्यालय में अव्यवस्थाओं सहित विभिन्न आरोप लगाए थे. 

Trending news