भरतपुर के कामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 एंबुलेंस में उस समय किलकारी गूंज उठी जब एंबुलेंस के द्वारा प्रसूता को प्रसव के लिए गांव बिलग से कामां लाया जा रहा था.
Trending Photos
Kaman: भरतपुर के कामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 एंबुलेंस में उस समय किलकारी गूंज उठी जब एंबुलेंस के द्वारा प्रसूता को प्रसव के लिए गांव बिलग से कामां लाया जा रहा था. प्रसूता ने अस्पताल के गेट के बाहर एंबुलेंस में ही स्वस्थ बालिका को जन्म दे दिया. 108 एंबुलेंस के ईएमटी विनोद कटारा और चालक हनुमान सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कामां अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- बालाजी कटले में बड़े पैमाने पर हो रहा था ये गलत काम, पुलिस ने मौके से किया 10 लोगों को गिरफ्तार
108 एंबुलेंस के ईएमटी विनोद कटारा ने बताया कि देर रात को कामा थाना क्षेत्र के गांव बिलग से प्रसूता महिला इमरौद को प्रसव के लिए एंबुलेंस की सहायता से कामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है. इसी दौरान कामा अस्पताल के गेट के बाहर एंबुलेंस में ही उसने स्वस्थ बालिका को जन्म दे दिया. प्रसव के उपरांत नवजात बालिका व प्रसूता का कामां अस्पताल में उपचार जारी है.
Report- Devendra Singh