Rajasthan live News: सीएम भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ करीब डेढ़ महीने बाद अपनी कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता सोमवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे.
Trending Photos
Rajasthan live News in hindi, 10 March 2024:पेट्रोल पंप हड़ताल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आज पेट्रोल पंपों की हड़ताल पीएम मोदी की खोखली गारंटियों की असली सच्चाई है. जनता को भ्रमित करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से असत्य बोला चुनाव जीतते ही राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की गारंटी दी थी.
जनता ने उन पर भरोसा कर वोट दे दिया अब जनता को ना पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है ना ही कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पेट्रोल पंपों की हड़ताल से जनता और पंप डीलरों को असुविधा हो रही है. केन्द्र एवं राज्य सरकार को पीएम की गारंटी के तहत अविलंब दाम कम करने की घोषणा करनी चाहिए. जनता अब इस झांसे में नहीं आएगी और लोकसभा चुनाव में भाजपा को यथोचित जवाब देगी.