Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जयपुर दौरा, सुरक्षा को लेकर SPG से पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2561646

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जयपुर दौरा, सुरक्षा को लेकर SPG से पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर दौरे पर है. इस दौरान वह पूर्वी राजस्थान को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. पूर्वी राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों को इससे फायदा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.

PM Modi
LIVE Blog

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर दौरे पर है. इस दौरान वह पूर्वी राजस्थान को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. पूर्वी राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों को इससे फायदा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. 1 लाख करोड़ के इस प्रोजेक्ट से राजस्थान को कृषि ,उद्योग के पानी और पेयजल मिलेगी.

17 December 2024
09:17 AM
Rajasthan Live News: केंद्र-राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच आज होगा MOA
 
जयपुर, केंद्र-राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच आज होगा MOA, तीनों सरकारों के बीच आज होगा मेमोरेंडम ऑफ अग्रीमेंट, संधोधित पार्वती कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का MOA, इससे पहले दिल्ली में तीनों सरकारों के बीच हो चुका MOA, कालीसिंध नदी पर नवनेरा बैराज, दिल्ली-वडोदरा-मुंबई 8 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (पैकेज 12), जामनगर-अमृतसर-कटरा इकोनॉमिक कॉरिडोर (पैकेज 8), 4 लेन जोधपुर-रिंग रोड के डांगियावास से जाजीवाल रोड सेक्शन भीलड़ी- जोधपुर-रतनगढ़, रेल मार्ग का विद्युतीकरण स्मार्ट एनर्जी ट्रांसमिशन, एसेट मैनेजमेंट सिस्टम फतेहगढ़-भड़ला, भड़ला-सीकर, सीकर-अलीगढ़ ट्रांसमिशन लाइन रिएक्टर्स का लोकार्पण.
09:15 AM

Rajasthan Live News: टोंक में लाभार्थीयों के लिए पीएम की सभा में इंतज़ाम 

टोंक,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में जनसभा आज, टोंक में लाभार्थीयों के लिए इंतज़ाम, कोटा, बूँदी, सहित कई ज़िलों के लाभार्थियों के लिए टोंक में किए गए विशेष इंतज़ाम, ऊर्जा और ज़िला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने लिया तैयारियों का जायज़ा, टोंक में NH 52 पर पन्नाधाय कॉलेज में लाभार्थियों के लिए किए गए इंतज़ाम, मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे लाभार्थीयों के बीच, ज़िला प्रशासन की और से लाभार्थियों के लिए अलाव, चाय नाश्ते गर्म पानी सहित किए गए हैंकई तरह के इंतज़ाम, टोंक से जयपुर के लिए हो रहे रवाना.

09:14 AM

Rajasthan Live News: पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में सभा

दौसा, पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में सभा, जिले से भाजपाई भी जा रहे सभा में, करीब 250 वाहन जा रहे जिले से दादिया, जिनमें करीब 9 हजार लोगों की जाने की संभावना, बांदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा,महवा से राजेंद्र मीणा,लालसोट से रामविलास मीणा,सिकराय से विक्रम बंशीवाल और दौसा से जगमोहन मीणा के नेतृत्व में जा रहे सभा में, हाईवे पर बनाई गई है चेक पोस्ट.

08:43 AM

Rajasthan Live News: बाराणी गांव के निकट हुआ भीषण सडक हादसा

बाराणी गांव के निकट हुआ भीषण सडक हादसा, दो ट्रको की हुई भिडंत, हादसे के बाद दोनो ही ट्रको मे लगी आग, आग लगने से ट्रक मे फंसे चालक जिंदा जले, सूचना मिलते ही नागौर सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर.

08:40 AM

Rajasthan Live News: 1 लाख करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

जयपुर, आज जयपुर में PKC-ERCP समेत 1 लाख करोड की सौगात देंगे, प्रोजेक्ट से राज्य को मिलेगा 4,000 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी, राज्य के 4.03 लाख हेक्टेयर जमीन पर फसलें लहरा सकेगी, गांवों में ईको टूरिज्म बढ़ेगा,21 जिलों के शहर कस्बों में पानी बढ़ेगा, दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के साथ औधोगिक क्षेत्रों को पानी मिलेगा, चंबल नदी की सहायक नदियों का पानी समुद्र में नहीं बहेगा, बनास,मोरेल,बाणगंगा,पार्वती,कालीसिंध,गंभीर नदियों का बेसिन डायवर्ट होगा, सूखाग्रस्त क्षेत्र में आमजन को पेयजल,सिंचाई,उघोगों के लिए पानी मिलेगा.

08:13 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में 17 साल बाद सुलझी ERCP की गुत्थी

जयपुर, राजस्थान में 17 साल बाद सुलझी ERCP की गुत्थी, विवादों-राजनीति में फंसा ERCP का सपना पूरा होगा, 46,400 करोड़ की 24 योजनाओं की शिलान्यास करेंगे PM, PKC-ERCP से राज्य की 40 प्रतिशत आबादी तक पहुंचेगा पानी, राजस्थान के 21 जिलों तक पहुंचेगा पेयजल-सिंचाई का पानी, मुख्यमंत्री बनते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने सुलझाया विवाद, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच सालों का विवाद सुलझाया, इसके बाद केंद्र,राजस्थान,मध्य प्रदेश सरकारों के बीच हुआ MOU.

08:11 AM

Rajasthan Live News: PKC-ERCP की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

जयपुर, PKC-ERCP की आधारशिला रखेगे PM मोदी, दादिया गांव में आज होगा राज्य स्तरीय समरोह, राजस्थान को 1 लाख करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, PKC-ERCP के पहले चरण का शिलान्यास और लोकार्पण, नौनेरा बैराज का लोकार्पण और पहले चरण के तीन पैकेज का शिलान्यास, पहले चरण के 9416 करोड़ के तीन पैकेज का शिलान्यास करेंगे, प्रोजेक्ट के पहले पैकेज की लागत करीब 2395 करोड़ रुपए, दूसरे पैकेज की लागत करीब 2330 करोड़ रुपए, तीसरे पैकेज की लागत 4690 करोड़ रुपए, पहले पैकेज में कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर, दूसरे पैकेज में नौनेरा पम्प हाउस से चंबल नदी तक नहरी तंत्र, तीसरे पैकेज में मेज नदी पर पम्प हाउस,ईसरदा तक नहरी तंत्र के निर्माण होगा.

08:07 AM

Rajasthan Live News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल

जयपुर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे जयपुर, आज सुबह 10 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट, MP के राजकीय विमान से भोपाल से आएंगे जयपुर, PKC-ERCP के शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल.

07:56 AM

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा आज

जयपुर, धानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा आज, दादिया में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तमाम चीजों को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल पूरी, SPG, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई फुल ड्रेस रिहर्सल, DGP यूआर साहू सहित पुलिस मुख्यालय के कई आला अधिकारी, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद, सुबह 8 बजे से ही सभा स्थल और आसपास के क्षेत्र में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी, ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे स्नाइपर्स.

Trending news