नदबई में विकास कार्यों को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, तालाबंदी करने की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1248761

नदबई में विकास कार्यों को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, तालाबंदी करने की दी चेतावनी

धरने की सूचना पर विकास अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने मौके पर पहुंच पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों से समझाइस करने का प्रयास किया, लेकिन सरपंच संघ मौके पर ही निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी होने की जिद पर अड़ गए. 

नदबई में विकास कार्यों को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, तालाबंदी करने की दी चेतावनी

Nadbai: भरतपुर की नदबई पंचायत समिति में ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों की कछुआ चाल के चलते आखिर पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों का गुस्सा आज फूट पड़ा. इसी के चलते नदबई सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह के नेतृत्व में पंचायतीराज जनप्रतिनिधी और ग्रामीणों ने पंचायत समिति प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

धरने की सूचना पर विकास अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने मौके पर पहुंच पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों से समझाइस करने का प्रयास किया, लेकिन सरपंच संघ मौके पर ही निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी होने की जिद पर अड़ गए. 

बाद में धरने में शामिल उपप्रधान भूपेंद्र फौजदार ने जिला कलेक्टर को मामले से अवगत कराते हुए शीघ्र जनप्रतिनिधियों की समस्या समाधान करने एवं धरने का समर्थन करते हुए समस्या समाधान नहीं होने पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी. 

गौरतलब है कि पंचायत समिति क्षेत्र में निर्माण कार्यों की शुरुआत नहीं होने पर पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों ने कई बार जिला कलेक्टर सहित पंचायतीराज मंत्री की जनसुनवाई में मुद्दा उठाया, लेकिन जनप्रतिनिधियों की समस्या महज फाइलों में दबकर रह गई.

यह भी पढ़ें- बीच बाजार में युवक की निर्मम हत्या, नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट

इसके चलते सरपंच संघ ने पंचायत समिति प्रशासन के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू किया. साथ हीं, निर्माण कार्यो की स्वीकृति जारी नहीं होने तक धरना जारी रखने के बारे में बताया. 

Reporter- Devendra Singh

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news