नदबई में मूर्तियों को लेकर बढ़ी सियासत, मतदाताओं को लुभाने के लिए लगाई जा रहीं महापुरुषों की प्रतिमाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1645686

नदबई में मूर्तियों को लेकर बढ़ी सियासत, मतदाताओं को लुभाने के लिए लगाई जा रहीं महापुरुषों की प्रतिमाएं

अब मूर्तियों के सहारे नाराज मतदाताओं को साधने की कोशिश, नदबई नगरपालिका के सरकारी फंड के सहारे कस्बे के प्रमुख चौराहों पर विभिन्न समाजों के महापुरुषों की मूर्तियां लगाना प्रस्तावित, लेकिन मूर्ति लगने से पहले ही विवाद, नदबई के बैलारा चौराहे पर महाराजा सूरजमल के स्थान पर डॉ भीमराव अंबेड

 नदबई में मूर्तियों को लेकर बढ़ी सियासत, मतदाताओं को लुभाने के लिए लगाई जा रहीं महापुरुषों की प्रतिमाएं

Bharatpur news: अब मूर्तियों के सहारे नाराज मतदाताओं को साधने की कोशिश, नदबई नगरपालिका के सरकारी फंड के सहारे कस्बे के प्रमुख चौराहों पर विभिन्न समाजों के महापुरुषों की मूर्तियां लगाना प्रस्तावित, लेकिन मूर्ति लगने से पहले ही विवाद, नदबई के बैलारा चौराहे पर महाराजा सूरजमल के स्थान पर डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति लगाने का विरोध, पंचायत समिति उप प्रधान भूपेन्द्र पंचायतीराज जन प्रतिनिधियों और जाट समाज के लोगों के साथ धरने पर बैठे, नदबई एसडीएम सहित पुलिस के अफसर पहुंचे समझाइश को, लेकिन गतिरोध जारी, प्रशासनिक अफसर जुटे समझाइश, नदबई में मूर्ति विवाद पर उप प्रधान भूपेन्द्र सिंह का बड़ा बयान, हम किसी धर्म व जाती के खिलाफ नहीं, अम्बेडकर भवन के लिये पंचायत समिति ने दिए 1 करोड़ 20 लाख.

ये भी पढ़ें- Jaisalmer news: बंद हो गई सभी फ्लाइट्स, एयरपोर्ट पड़े सूने, जानिए मामला

बाबा साहब का भी जाट समाज करता है सम्मान,उनकी मूर्ती लगाने का नहीं विरोध,विरोध इस बात का कस्बे के प्रवेश द्वार पर बैलारा चोरहे पर लगे महाराजा सूरजमल की मूर्ति,दूसरे मार्ग पर लगे बाबा साहब की मूर्ति,लेकिन क्षेत्र के बड़े राजनेता दो जाति को लोगो को भड़का राजनैतिक रोटी सेंकने में लगे हैं, महाराजा सूरजमल किसी एक जाति के नही सभी धर्मों व 36 कौम के शासक, इससे आपसी भाईचारे को समाप्त करने की कवायद, नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगाई जा रही है मूर्तियां.

ये भी पढ़ें- Alwar news: विधायक संजय शर्मा ने इस मांग को लेकर CM गहलोत को लिखा पत्र, पढ़े

लेकिन सबसे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाकर एससी मतदाताओं को साधने की कवायद, नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना पर लग रहे है आरोप,बसपा की टिकट पर नदबई से चुनाव जीते थे जोगिन्दर अवाना ,लेकिन बाद में बसपा छोड़ कांग्रेस में हो गए शामिल ,ऐसे में मूर्ति पोलटिक्स के सहारे नाराज मतदाताओं को साधने की हो रही है कवायद,नदबई विधानसभा सीट पर जाट समाज के बाद दूसरे नम्बर पर है एससी मतदाता ,जो बसपा छोड़ने और बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ गलत बयानबाजी से है नाराज,सबसे पहले इसी वर्ग को हे साधने की कोशिश,14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती के दिन मूर्ति लगना है प्रस्तावित.
ये भी पढ़ें-  NSUI: अब राजस्थान का हर बच्चा बनेगा  IAS-IPS, CM गहलोत ने की ये बड़ी घोषणा

Trending news