Rajasthan News: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे भजनलाल शर्मा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2096443

Rajasthan News: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे भजनलाल शर्मा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Bharatpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पदभार की शपथ लेने के करीब डेढ़ महीने बाद सोमवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बड़े विनम्रता के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की और अपने माता-पिता का आर्शीवाद लिया. 

Rajasthan News: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे भजनलाल शर्मा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पदभार संभालने के बाद 05 जनवरी 2024 ( सोमवार ) को पहली बार अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे, जहां उनके आगमन पर ग्रामीणों ने फूल बरसाकर पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग एकत्रित हुए. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी नंगे पांव पूरे गांव में चक्कर लगाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. 

हाथ जोड़कर ग्रामीणों का अभिवादन किया स्वीकार 
अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी कुलदेवी की पूजा अर्चना की. इसके बाद हजारों की संख्या में उनका स्वागत करने के लिए खड़े ग्रामीणों से उन्होंने हाथ जोड़कर मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने उन्हें फूलों की माला पहनाई, तो वहीं छत पर खड़ी महिलाओं और बच्चों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा में भी शामिल हुए. जनसभा में उन्होंने किसानों के कल्याण से लेकर विकास तक के विभिन्न मुद्दों पर बात की. 

घर के दरवाजे पर अभी भी लगी है पुरानी नेम-प्लेट 
इसके बाद अपने पैतृक निवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. साथ ही अपने परिजनों से साथ फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान उनके पिता के घर के सामने लगी पूरानी नेम प्लेट ने भी लोगों का ध्यान खींचा. पुरानी नेम-प्लेट बता रही, यही है जिलाध्यक्ष रहे भजनलाल शर्मा का आवास है. वहीं, इस नेम प्लेट को घर के दरवाजे पर रस्सी से बांधा गया है. 

ये भी पढ़ें- 

Trending news