Karauli: तेज रफ्तार ने बुझा दिया घर का चिराग, स्कॉर्पियों की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1051398

Karauli: तेज रफ्तार ने बुझा दिया घर का चिराग, स्कॉर्पियों की टक्कर से बाइक सवार की मौत

करौली के हिंडौनसिटी का राहुल मीना, पड़ोस के गांव गुनसार से वापस घर लौट रहा था. तभी रास्ते में हिंडौन सदर थाना क्षेत्र के नथुआ का पुरा बस स्टैंड के पास तेज गति से सामने से आ रही स्कॉर्पियों ने बाइक सवार राहुल मीना को टक्कर मारकर कुचल दिया, और मौके पर ही राहुल की मौत हो गई.

करौली के हिंडौनसिटी में बाइक सवार को स्कॉर्पियों ने कुचला

Karauli: राजस्थान के करौली के हिंडौनसिटी के कटकड़ की ढाणी दंग का पुरा निवासी 22 साल के युवक राहुल मीना पुत्र घासीराम मीना को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने कुचल दिया. हादसा  गुनसार गांव जाने के दौरान हुआ. घटना के बाद से गांव में मातम छाया है और ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

यहां भी पढ़ें: मृत व्यक्ति को लगा दी कारोना वैक्सीन! मोबाइल पर Congratulation का मैसेज भी भेज दिया

जानकारी के मुताबिक राहुल मीना पड़ोस के गांव गुनसार से वापस घर लौट रहा था. तभी रास्ते में हिंडौन सदर थाना क्षेत्र के नथुआ का पुरा बस स्टैंड के पास तेज गति से सामने से आ रही स्कॉर्पियों ने बाइक सवार राहुल मीना को टक्कर मारकर कुचल दिया, और मौके पर ही राहुल की मौत हो गई.

यहां भी पढ़ें: कार से 5 लोग जा रहे थे करणी माता दर्शन करने, दो की हो गई दर्दनाक मौत

हादसे के बाद स्कॉर्पियों ड्राइवर वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया. हादसा इतना भयानक था कि बाइक का कचूमर निकल गया और स्कॉर्पियों भी क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन राहुल को हिण्डौन के सरकारी अस्पताल भी ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. राहुल के पिता घासीराम मीना रेलवे में कार्यरत हैं. उन्हें डयूटी पर ही अपने बेटे की मौत की खबर मिली. घासीराम मीना ने बताया कि उसके दो पुत्र हैं, जिनमें राहुल बड़ा बेटा था और वो गांव में रहकर ही पढ़ाई कर रहा था.

Trending news