पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से एक हिंडौन व दूसरा जयपुर के रहने वाला है.
Trending Photos
भरतपुर/देवेंद्र सिंह: भरतपुर जिला पुलिस ने गुरूवार को 20 किलो अवैध गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी रोडवेज की बस में सामान के अंदर गांजा भरकर तस्करी करके ले जा रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से एक हिंडौन व दूसरा जयपुर के रहने वाला है. पुलिस ने गांजे को जब्त कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है.
इस संबंध में एसपी हैदरअली जैदी ने बताया है कि पुलिस को अपने गुप्तचरों से सूचना मिली कि यूपी रोडवेज की बस में दो व्यक्ति अवैध रूप से थैलों में गांजा भरकर तस्करी करके ले जा रहे है. जिसके बाद मथुरागेट थाना प्रभारी खलील अहमद को निर्देश दिए और बस को सारस पुलिस चौकी के पास रुकवाकर तलाशी की गई. इस दौरान पुलिस ने बस में मौजूद दो लोगों के कब्जे से लगभग 20 किलो गांजा बरामद किया.
एसपी जैदी ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोपियों से पूछताछ जारी है.