भील समाज ने मनाया आदिवासी दिवस, उल्लाई राणा पूंजा खैल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1297021

भील समाज ने मनाया आदिवासी दिवस, उल्लाई राणा पूंजा खैल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता

  जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान भील समाज विकास समिति सहाड़ा ने भील राणा पुंजा भवन उल्लाई चौराया पर आदिवासी दिवस मनाया. भील समाज पदाधिकारी गेहरू लाल भील ने बताया कि पूरी दुनिया में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है.

 भील समाज ने मनाया आदिवासी दिवस, उल्लाई राणा पूंजा खैल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता

भीलवाड़ा:  जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान भील समाज विकास समिति सहाड़ा ने भील राणा पुंजा भवन उल्लाई चौराया पर आदिवासी दिवस मनाया. भील समाज पदाधिकारी गेहरू लाल भील ने बताया कि पूरी दुनिया में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1982 में शुरू हुई इस परंपरा का हर साल पालन किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र बड़े पैमाने पर इसका आयोजन करता है.

ऐसा माना जाता है कि आदिवासी के कारण आज भी पर्यावरण और संस्कृति जिंदा है. इनके पसीने से आज भी कई बड़ी इमारतें चंद महीने में खड़ी हो जाती हैं. इन्हीं के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करने के साथ ही उनके योगदानों को स्वीकार करने के लिए 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इसमें उनकी लोक गाथाओं ,संस्कृति की हर जगह प्रस्तुति होती है. हर साल कितने पेड़ और जंगलों को काट कर आदिवासियों के घर यानी उनके जंगल का विनाश कर रहे हैं.

इस कार्यक्रम में हर साल की तरह तृतीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच ग्राम पंचायत उल्लाई प्रेमलता कुमावत ने उदघाटन कर मैच की शुरूआत कराई. साथ ही शिक्षा का बढावा देने के लिए वर्तमान में अध्ध्यनरत विद्यार्थियों नन्हे बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में भील प्रदेश टीम विजेता और लक्ष्मीपुरा टीम उपविजेता रही.

कार्यक्रम में श्याम लाल भील, सरपंच लाखोला एवं तहसील अध्यक्ष अम्बालाल भील , भूतपूर्व सरपंच कांगणी लक्ष्मण लाल, बहादुर सिंह, बद्रीलाल कुमावत, रामचंद्र गुढा, हिरामाराज, आरक्षण समिति के अध्यक्ष देवी लाल भील, लादुलाल रायपुर, भेरू लाल भील पार्षद, नंद लाल भील उपस्थित थे.

Reporter- Mohammad Khan

Trending news