भीलवाड़ाः सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित,14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1226037

भीलवाड़ाः सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित,14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सेवा भारती समिति के अंतर्गत रविवार को तिलक नगर के भूरा विहार में श्री राम जानकी सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित  किया गया. जिसमें 14 विभिन्न जातियों के जोड़े परिणय सूत्र बंधें.

भीलवाड़ाः सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित,14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Bhilwara: सेवा भारती समिति के अंतर्गत रविवार को तिलक नगर के भूरा विहार में श्री राम जानकी सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित  किया गया. जिसमें 14 विभिन्न जातियों के जोड़े परिणय सूत्र बंधें.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम बोले- केंद्र जल्द वापस ले यह स्कीम

विवाह समिति के अध्यक्ष नारायण लढ़ा, संयोजक किरण सिंह सेठिया ने बताया की, सम्मेलन में पूज्य महामंडलेश्वर हंसाराम उदासीन , सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया सहित का सानिध्य मिला. संरक्षक मंडल के सदस्य रविंद्र कुमार जाजू, प्रचार प्रसार समिति के संयोजक मनीष बंब ने बताया की सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:15 बजे स्तंभ पूजा एवं प्रधान पूजा, प्रातः 10:15 बजे शोभायात्रा एवं वर वधु निकासी, प्रातः 11:15 बजे तोरण, प्रातः 11:30 वर माला एव संत सानिध्य, दोपहर 12:30 बजे पाणीग्रहण संस्कार, दोपहर 3:00 बजे संतों का आशीर्वाद एव सम्मान समारोह, साय 4 बजे विदाई समारोह हुआ.

 महिला मंडल द्वारा भी सामूहिक विवाह सम्मेलन मै अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन किया गया. विवाह समिति के मंत्री कैलाश चंद्र मूंदड़ा ने बताया की इस दौरान विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक सहित कई प्रबुद्ध जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Reporter-DILSHAD KHAN

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news