Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सचिव राजपाल सिंह ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Trending Photos
Bhilwara News, भीलवाड़ा: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर, द्वारा जारी कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों को सशक्तिकरण एवं हक हमारा भी है. @75 अभियानों के सफल संचालन के लिए मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर सेशन न्यायाधीश) राजपाल सिंह ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उन्होंने बताया कि रालसा के अभियान की सफलता के लिए जिले के मुख्यालय एवं समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों में एक साथ एक ही दिन मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है.
सिंह ने बताया कि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों जैसे बाल विवाह, नशा प्रथा, डाम प्रथा, डायन प्रथा, मृत्यु भोज आदि को दूर करने और इसके लिए आमजन को जागरूकता का संदेश देने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें इस सामाजिक बुराई मुक्त समाज का निर्माण करना है. उन्होंने बताया कि सामाजिक सुदृढ़ता से ही एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण होगा.
यह मिनी मैराथन सुबह 7 बजे सूचना केंद्र चौराहे से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, मुरली विलास रोड़, राजेन्द्र मार्ग विद्यालय रोड़, नगर परिषद से आईनोक्स सिनेमा हॉल रोड़ होते हुए पुनः सूचना केन्द्र पर समाप्त हुई. दौड़ में प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
भीलवाडा मुख्यालय पर हुई मिनी मैराथन में न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैरालिगल वॉलियंटर्स, चिकित्सा विभाग के अधिकारी और स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ेंः मारवाड़ में चलेगा RLP का तूफान, आधे से ज्यादा सीट होंगी हमारी- हनुमान बेनीवाल
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बाल विवाह नहीं करनें, नशा नहीं करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई. कुरूतियों के संबध में विभिन्न नारें दोहराए गए. सचिव राजपाल सिंह ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों से अपील की है कि इन सभी सामाजिक कुरूतियों के बारें में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है. मिनी मैराथन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने प्रशासन, पुलिस, अधिवक्तागण, शिक्षा विभाग एवं न्यायिक कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. मंच संचालन अधिवक्ता एवं लोक अभियोजक कुणाल ओझा ने किया.
Reporter- Dilshad Khan