Bhilwara Crime News : बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा की गला रेतकर हत्या, नींद से उठे पिता तो बेटी को खून से लथपथ देख सहम गए...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2055358

Bhilwara Crime News : बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा की गला रेतकर हत्या, नींद से उठे पिता तो बेटी को खून से लथपथ देख सहम गए...

 Bhilwara Murder : राजस्थान के भीलवाड़ा के आसींद बरसनी गांव में देर रात बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा अन्नू रैगर की अपने ही घर में देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. अलसुबह जब पिता प्रेम चंद रैगर नींद से उठे तो खून से लथपथ शव को देखकर सहम गए.

Bhilwara Crime News : बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा की गला रेतकर हत्या, नींद से उठे पिता तो बेटी को खून से लथपथ देख सहम गए...

 Rajasthan Crime, Bhilwara Murder :  आसींद के बरसनी गांव में देर रात बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा अन्नू रैगर की अपने ही घर में देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. अलसुबह जब पिता प्रेम चंद रैगर नींद से उठे तो खून से लथपथ शव को देखकर सहम गए.

बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा अन्नू रैगर की हत्या

ग्रामीणों ने शंभूगढ़ पुलिस को सूचना दी सूचना पर SP श्याम सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. वहीं विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.
एसपी श्याम सिंह ने बताया की 2 संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर लिया गया है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.

पिता नींद से उठे तो खून से लथपथ शव को देखकर सहम गए

इधर, परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद पहुंच गए और समाजजनों सहित परिजन विरोध प्रदर्शन पर उतर आए. परिजनों ने मांग रखी है कि 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए.

अन्यथा पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा. प्रशासन यदि हमारी मांग नहीं मानता है तो हम रोड जाम करेंगे हालांकि सूचना के बाद SDM संजीव खेदड़, तहसीलदार भंवरलाल सेन, विधायक जब्बर सिंह सांखला, नगरपालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और समझाइए का प्रयास किया.

2 संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन किया डिटेन

हालांकि दूसरे दौर की वार्ता में समझाइए के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है. मामले को उग्र होता देख हुए डिप्टी योगेश शर्मा ने लाइन से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया है. विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया, लेकिन अब तक आंदोलन जारी है.

संविधान बचाओ संगठन संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने 50 लाख व सरकारी नौकरी नहीं देने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. मामले की स्थिति को देखते हुए आसींद थाना अधिकारी फूलचंद, डिप्टी योगेश शर्मा ने लाइंस अतिरिक्त जप्त बुलाया और क्षेत्र में एहतियात के तौर पर तैनात किया गया.

फिलहाल आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बनी मोर्चरी के बाहर आंदोलन जारी है. दो बार प्रशासन और परिवार के बीच वार्ता हुई, लेकिन फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है. वहीं इधर पुलिस ने देर शाम प्रेस नोट जारी करते हुए 6 घंटे में खुलासा करते हुए बताया का पूरा मामला प्रेम प्रसंग के चलते विवाद और हत्या का है.

पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा

विवाद में आपसी रंजिश रखते हुए धारदार हत्यार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने मोटरास गांव के निवासी कैलाश रेगर व सहयोगी गोविंद रैगर को डिटेन किया है और अन्य साथी की तलाश जारी है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ के बाद जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर वारदात का खुलासा करेगी.

वही दूसरी और इस मामले ने राजनीति रूप भी ले लिया है. एक और जहां कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मामले की गहनता से जांच के लिए कमेटी का गठन किया है तो वहीं दूसरी और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के गुरुवार को जिले के दौरे पर होने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं जाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

मामले में राजनीति गरमाती देख देर शाम आसींद विधायक जब्बर सिंह ने घटनास्थल पहुंच के जनाक्रोश को संभालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन उन्हे कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही. लगातार आमजन में घटना को लेकर रोष बढ़ रहा है और अभी देर शाम तक भी परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल के बाहर आंदोलन की राह पर है.

Trending news