Rajasthan Live News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे और दिल्ली के एम्स में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन पर देशभर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा, राजस्थान में बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं. कोटपूतली जिले के किरतपुरा में सोमवार को एक साढ़े तीन वर्षीय बालिका चेतना बोरवेल में गिर गई. रेस्क्यू टीमें उसकी बचाव कार्रवाई में जुटी हुई हैं.
Trending Photos
Rajasthan Live News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. वह 92 वर्ष के थे और दिल्ली के एम्स में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनकी तबीयत गुरुवार की रात अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर सुनते ही देशभर के नेताओं समेत राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने भी डॉक्टर मनमोहन सिंह को लेकर संवेदना व्यक्त की. इस बीच, राजस्थान में बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दौसा के कालीखाड़ हादसे के बाद एक बार फिर कोटपूतली जिले के किरतपुरा की ढाणी बडियावाली में सोमवार दोपहर को एक साढ़े तीन वर्षीय बालिका चेतना बोरवेल में गिर गई. इसके बाद से ही उसकी बचाव कार्रवाई जारी है, जिसमें रेस्क्यू टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं ताकि बालिका को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.