भीलवाड़ा न्यूज: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई. एक ट्रेलर ने पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
Trending Photos
Shahpura,Bhilwara: अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बीती देर रात एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रेलर पिकअप को पीछे से टक्कर मारने के बाद सर्विस रोड फलांग कर खेतों में उतर गया. वहीं ट्रेलर में 3 बड़े मार्बल से लदे ब्लॉक्स गिर गये.
हादसे में 6 बकरियों की हुई मौत
पिकअप का डिजल खत्म हो जाने के कारण उसको धक्का दिया जा रहा था. इस दौरान तेज गति से आये ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. हादसे में पिकअप में ले जाई जा रही बकरियों में से 6 की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गई. वहीं हादसे में 2 व्यक्ति चोटिल हो गए. क्रेन से मार्बल ब्लॉक्स हटाने की कार्रवाई जारी है.
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि एक पिकअप में करीब 20 बकरियां लादकर भीलवाड़ा की ओर लाई जा रही थी. यह पिकअप रायला क्षेत्र में सुवालका फैक्ट्री के सामने और टोल नाका के बीच पहुंची थी कि उसमें डीजल खत्म हो गया.
ट्रेलर ने पिकअप को चपेट में लिया
इसके चलते पिकअप में सवार दो लोग पिकअप को धक्का देकर पंप तक ले जाने का प्रयास कर रहे थे, जबकि चालक सीट पर बैठा था. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आया एक ट्रेलर पिकअप को टक्कर और धक्का दे रहे लोगों को चपेट में लेता हुआ हाइवे से सर्विस रोड़ फलांग कर खेत में चला गया.
ट्रेलर में लदे मार्बल ब्लॉक्स भी नीचे गिर गये. एक क्रेन की मदद से 1 घंटे तक प्रयास के बाद हादसे का शिकार हुए घायल को बाहर निकाला गया. हाईवे एंबुलेंस की मदद से भीलवाड़ा एम जी चिकित्सालय पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया. परिजनों को सूचना दी है. रायला पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है.
बाड़मेर-जालोर में बिपोर्जॉय का कहर, उखड़ गए पेड़, लबालब हुईं सड़कें
Cyclone Biparjoy: राजस्थान में कहर बरपा रहा बिपोर्जॉय, ट्रेनें रद्द, जिम-कोचिंग सेटर सब हुए बंद