Bhilwara News : भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कोटडी क्षेत्र के ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान बुधवार को हुआ. 46 करोड रूपये से स्टेट हाईवे सड़क की मंजूरी कोटडी तहसील तथा 30 करोड रूपये की सड़क पर पुलिया निर्माण स्वीकृति मिली.
Trending Photos
Bhilwara News : भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कोटडी क्षेत्र के ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान बुधवार को हुआ. जिले के जहाजपुर कोटडी क्षेत्र को राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने जहाजपुर कोटडी तहसील वासियों को 76 करोड रुपए की सौगात दी है. जिसमें 46 करोड रूपये से स्टेट हाईवे सड़क की मंजूरी कोटडी तहसील तथा 30 करोड रूपये की सड़क पर पुलिया निर्माण स्वीकृति जहाजपुर तहसील के ग्रामीणों को सौगात दी गई है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: उदयपुर बना दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर,यहां देखें टॉप 25 शहरों के नाम
राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह करके बागुदार से आमल्दा सडक व नदी पर पुल निर्माण कार्य के लिए 30 करोड रूपये की जहाजपुर तहसील के आमजन को सौगात दी है वही पण्डेर, रोपां क्षेत्र में आने वाली सभी 10 पंचायतों खजूरी, शक्करगढ, आमल्दा व पारोली, दांतडा, रासेड, कांटी तक जाने वाली लगभग 35 पंचायतो को होगा फायदा,मुख्यमंत्री की अनुशंषा पर कोटडी, रीठ, गाडरीखेडा, जसवंतपुरा (जैतपुरा), जाडोल, मालीखेडा, रेगरो-बैरवा का मोहल्ला, देवरिया, गोरा का खेडा (मंशा), जावल, किशनगढ, नन्दराय ग्रामवासियों व आमजन को राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के अथक प्रयास से मिली 46 करोड रूपये की स्टेट हाईवे रोड की मंजूरी मिली है.
विशेषाधिकारी डॉ. जगदेव सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री गुर्जर ने बीते दिनों में जनसुनवाई व आमसभा में क्षेत्र का दौरा किया जिसके अन्तर्गत लगभग 50-60 ग्राम पंचायतों की जरूरत व मांग देखते हुए जनकल्याण हेतु राज्यमंत्री गुर्जर ने अथक प्रयास करते हुए 36 कॉम के आमजन को मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से 30 करोड रूपये की सडक व पुलिया निर्माण व अनुशंषा पर राज्य सरकार को दी जाने वाली सडकों के अन्तर्गत 46 करोड रूपये के रोड आमजन व ग्रामवासियों के लिए स्वीकृत करवाई. इसके आस-पास के सभी क्षेत्रों, तहसीलों में आमजन के लिये आने-जाने की राह सुगम होगी.
यह भी पढ़ेंः CM अशोक गहलोत हर दिन एक राजस्थानी को बना रहे लखपति, आप भी करें Free Apply