Bhilwara news: रायला में एक विद्यार्थी एक पौधा महा अभियान की शुरुआत, 5100 का है लक्ष्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1801160

Bhilwara news: रायला में एक विद्यार्थी एक पौधा महा अभियान की शुरुआत, 5100 का है लक्ष्य

Bhilwara news: भीलवाड़ा के रायला बनेड़ा उपखण्ड अधिकारी निरमा बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई, प्रशासन बनेड़ा द्वारा उपखण्ड क्षेत्र बनेड़ा के समस्त राजकीय विद्यालयों में "एक विद्यार्थी एक पौधा महाअभियान कि शुरुआत की गई.

 

Bhilwara news: रायला में एक विद्यार्थी एक पौधा महा अभियान की शुरुआत,  5100 का है लक्ष्य

Bhilwara news: भीलवाड़ा के रायला उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विद्यार्थी एक पौधा महा अभियान की शुरुआत ईश वंदना के साथ की गई. सभी अतिथियों का तिलक लगाकर माला पहनकर अभिनंदन किया गया. स्थानीय विद्यालयों के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई.

इसके तहत रायला में 500 पौधा रोपण कर अभियान की शुरुआत हुई. उपखंड अधिकारी ने उद्बोधन में कहां की बनेड़ा में 5100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके अधीनस्थ समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक विद्यार्थीयों के माध्यम से स्थानीय भामाशाहों एवं जनसहयोग के द्वारा "एक विद्यार्थी एक पौधा महाअभियान की शुरुआत करने के निर्देश दिए है.

  बच्चे के जन्मदिन पर एक पौधा लगाएं

साथ ही सम्बंधित विद्यार्थी को उसके द्वारा रोपे गए पौधे की सार-संभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी  भी दी गई. बच्चे के जन्मदिन पर एक पौधा लगाएं. छात्र-छात्राओं ने हरा पेड़ बनकर पेड़ बचाओ के लिए एक नाटक प्रस्तुत किया. जिसमें बताया कि हम पेड़ कैसे बचा सकते हैं, और पर्यावरण को शुद्ध रख सकते हैं.विद्यालय की छात्रों द्वारा नित्य की प्रस्तुति दी गई.इस कार्यक्रम के मंच संचालक दिलीप सिंह कानावत द्वारा की गई.

इस कार्यक्रम में बनेड़ा उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई, ब्लॉक C.B.E.O. बनेडा रामेश्वर प्रसाद बाल्दी ,रायला नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर बंनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिंह सिसोदिया ,बंनेडा प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह राणावत, बनेड़ा उप प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी, कांग्रेस बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बांगड़, रायला सरपंच गीता देवी जाट ,

 रायला सीआई महावीर प्रसाद शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष याकूब खा कायमखानी ,पूर्व सरपंच शिवदयाल छीपा ,डाबला सरपंच प्रदुमन सिंह ,कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद लढा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कोगटा, प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ,प्रिंसिपल मनीषा यादव, प्रिंसिपल मधु लढा, प्रिंसिपल देवकीनंदन शर्मा राधेश्याम धोबी रायला पटवारी लक्ष्मी नारायण रेगर, वन पाल ओमप्रकाश धनोपिया सभी अधिकारी व स्थानीय विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य वह अन्य गण नागरिक उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर में बारिश से ढह गया मकान, 7 जिंदगियां दबी

 

Trending news