Bhilwara:अवैध खनन पर लगेगी रोक,डीएम ने किया बीगोद कस्बे में औचक निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2092796

Bhilwara:अवैध खनन पर लगेगी रोक,डीएम ने किया बीगोद कस्बे में औचक निरीक्षण

Bhilwara News: राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में चलाए गए अवैध खनन रोकथाम अभियान के तहत भीलवाड़ा कलेक्टर निमित मेहता ओर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मांडलगढ़ के बीगोद कस्बे के रीको एरिया में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे. 

DM Nimit Mehta

Bhilwara News: राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में चलाए गए अवैध खनन रोकथाम अभियान के तहत भीलवाड़ा कलेक्टर निमित मेहता ओर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मांडलगढ़ के बीगोद कस्बे के रीको एरिया में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां एक गारनेट फिल्टर फैक्ट्री पर कार्रवाई को अंजाम दिया,और फैक्ट्री से 35 टन फिल्टर और मिश्रित अवैध गारनेट के साथ एक सेपरेटर मशीन को जब्त किया गया हैं और अवैध फैक्ट्री को सील कर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश बिजौलियां खनि अभियंता को दिए हैं.

संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश 
आपको बता दें कि बीगोद ओर खटवाड़ा गाँव मे 40 से अधिक अवैध गारनेट फैक्ट्रियों का संचालन हो रहा हैं, ओर इन फैक्ट्रियों में बजरी मिश्रित गारनेट कोटड़ी इलाके से अवैध खनन कर भारी मात्रा में लाया जाता हैं, हालॉकि अभियान के तहत विगत माह में खनिज विभाग ओर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों पर छापा मार कर औपचारिक कार्रवाई को अंजाम दिया था. 

संचालकों के हौंसले बढ़ते जा रहे 
लेकिन मामूली जुर्माना होने से संचालकों के हौंसले बढ़ते जा रहे है.मांडलगढ़ के बीगोद, खटवाड़ा ओर बिजौलियां से अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिलने पर आज खुद कलक्टर ओर पुलिस अधीक्षक ने फील्ड में उतर कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. तो वहीं आज भिलवाड़ा में प्रशासन ने कई जगहों पर निरक्षण कर कार्रवाई किया. 

यह भी पढ़ें:एक्सप्रेस वे पर थमेगी रफ्तार,अलवर पुलिस कर रही है हाइवे मोबाइल से पेट्रोलिंग

यह भी पढ़ें:इस दाल के सेवन से शरीर में होगा प्रोटीन का अंबार! सद्गुरु भी देते हैं दाद

Trending news