बेटी की मौत पर पिता ने लगाया ये आरोप, कहा- दहेज के लिए प्रताड़ित कर की गई हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1217510

बेटी की मौत पर पिता ने लगाया ये आरोप, कहा- दहेज के लिए प्रताड़ित कर की गई हत्या

भीलवाड़ा के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के रोपा गांव में विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत पर पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. हत्या के आरोप के चलते महिला का पोस्टमार्टम जहाजपुर चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया गया.

 

भीलवाड़ा के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के रोपा गांव में विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत.

भीलवाड़ा: जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के रोपा गांव में विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत पर पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. हत्या के आरोप के चलते महिला का पोस्टमार्टम जहाजपुर चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया गया. राधेश्याम हरिजन निवासी बिगोद ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है कि मेरी पुत्री सुनिता का विवाह आज से करीब आठ साल पहले मगल पिता रामचन्द्र हरिजन निवासी रोपा के साथ हुआ था. मंगल के नुत्फे से मेरी पुत्री के तीन संताने पैदा हुई. आरोपी मंगल और उसकी माता शीला पत्नि रामचन्द्र हरिजन व उसके काकी श्वसुर का लड़का अमर हरिजन आए दिन मेरी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर मारपीट करते रहते थे.

 तीन बच्चे होने के चलते मेरी पुत्री को समझाइश कर उसको ससुराल रखा था. तीनो आरोपी आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते. मंगल और उसकी पचास हजार रुपया की मांग पिछले छह माह कर रहे थे. आज सुबह  फोन आया कि सुनिता की मौत हो गई है. मौत का कारण पेट दर्द बताया गया. हम परिवार सहित रोपा पहुंचे, तो मेरी पुत्री मृत हालात मे मिली.

यह भी पढ़ें - सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका को गोलीमार कर लुड़काया, फिर खुद को मारी गोली

जानकारी मिली कि आरोपियों ने मेरी पुत्री को शराब के नशे में धुत होकर मारपीट की ओर गला घोटकर उसकी हत्या की कर दी. मुझे तीनों पर बेटी की हत्या की आंशका है. आरोपी मंगल आए दिन मेरी बच्ची के साथ शराब के नशे में मारपीट करता था. छह माह पूर्व भी मेरी पुत्री अनिता के साथ मारपीट कर उसे घर से बेघर कर दिया था. तब भी समझाइश कर मेरी पुत्री को वापिस रोपा भेजा. तीनों आरोपियों के विरूद्व हत्या करने, मारपीट करने ओर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर कार्रवाई हो. 

Reporter- Mohammad Khan

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news