Trending Photos
भीलवाड़ा: कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राज्य मंत्री अशोक चांदना गुरुवार को भीलवाड़ा के एकदिवसीय दौरे पर रहे. राज्यमंत्री चांदना ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गंगापुर में स्वीकृत नए व्यवसायों के लिए निर्मित कार्यशाला एवं कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया. राज्यमंत्री चांदना ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की नवनिर्मित कार्यशाला, कोपा लैब, कक्षा कक्ष, फिटर वर्कशॉप, मैकेनिकल डीजल वर्क शॉप, वेल्डर वर्क शॉप, ओपन जिम व अन्य कार्यों का अवलोकन किया.
कार्यक्रम में सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी भी मौजूद रहीं. चांदना ने संस्था में मौजूद विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गंगापुर में हुए नवीनीकरण कार्यों के बाद यह संस्थान राज्य के अन्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए आदर्श बन गया है. उन्होंने कहा कि कौशल शिक्षा प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य के लिए रोजगारपरक शिक्षा है.
अच्छे स्किल्ड वर्कर के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है. विभिन्न आईटीआई ट्रेड में प्रशिक्षणार्थी अच्छा कर सकते है, इसके लिए मेहनत और लगन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिन शैक्षणिक संस्थानों में सुविधाए अच्छी होती है. वहां बेहतर तरीके से बच्चे सीख पाते है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि संस्था में आने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए यहां ओपन जिम का निर्माण भी करवाया गया है. उन्होंने सभी को अच्छे स्वास्थ्य के लिए और कोरोना जैसी बीमारियों से बचाव के लिए रोजाना 20 मिनट व्यायाम के लिए निकालने की बात कही. उन्होंने कहा कि रोजाना व्यायाम करना रोज बूस्टर डोज लगवाने के बराबर है. सभी को नित व्यायाम की आदत डालनी चाहिए.
उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा
सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना ने युवाओं से कहा कि वे देश का भविष्य है. युवा वर्ग मोबाइल से उपयोगी व ज्ञानवर्धक चीजें सीखे ताकि जीवन में ऊंचाइयों पर पहुंच सके. चांदना ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मैं उदयपुर में हुई घटना की भर्त्सना करता हूं. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में संस्थान प्रबंधन समिति अध्यक्ष दुर्गेश बांगड़, रायपुर प्रधान शिवराज सिंह, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रिंसिपल नीरज नागौरी, उपनिदेशक क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर ए.के.नागर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Mohammad Khan