Rajasthan AQI Report: राजस्थान के कई जिलों में हवा हुई जहरीली, झुन्झुनू में AQI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2572641

Rajasthan AQI Report: राजस्थान के कई जिलों में हवा हुई जहरीली, झुन्झुनू में AQI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan AQI Report: राजस्थान में एक बार फिर पॉल्यूशन पैर पसार रहा है. बारिश होने के बाद भी कई जिलों में AQI 300 पार दर्ज किया गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.

Rajasthan AQI Report
Rajasthan AQI Report: राजस्थान की हवा में लगातार जहरीली होती जा रही है. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से AQI का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कल के मुकाबले आज प्रदूषण के स्तर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज राजस्थान का ऑल ओवर AQI 300 से ज्यादा है, जो सेहत के लिए बिल्कुल सही नहीं है.
 

रिपोर्ट के अनुसार आज एनसीआर क्षेत्र की 3 हजार माइंस-इंडस्ट्रीज दोबारा बंद कर दी गई है. अलवर,भिवाडी,भरतपुर में उद्योगों की यूनिट्स पर रोक लगा दी गई है. नियंत्रण बोर्ड ने ईट भट्टों के कार्यों में भी रोक लगाई है. स्टेज 3 पार होने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का ने यह फैसला लिया है.
 

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. 5 जिलों में AQI 300 पार दर्ज किया गया है. झुन्झुनू में AQI 331,जालौर 319,पाली 324,सिरोही 308, सीकर जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 319 तक पहुंच चुकी है. बता दें की तापमान में गिरावट के बाद ये जिले रेड जोन में शामिल हो गए हैं.

 
वहीं बीते दिन चूरू में 310, अलवर में 259, भिवाड़ी में 243, बीकानेर में 266, जैसलमेर 253, जालौर 203, जोधपुर में 290, फलोदी 276 और सीकर में 207 AQI दर्ज हुई थी. इन सभी जिलों की हवा बेहद से ज्यादा खराब हो चुकी है. इसके अलावा कोटा में 153, पुष्कर में 147, टोंक में 170, उदयपुर में 182 और माउंट आबू में 162 AQI रहा.

Trending news