बैठक में कलेक्टर मोदी ने 29 अगस्त से प्रारंभ होने वाले खेलों का महाकुंभ ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक‘ के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए.
Trending Photos
Bhilwara: कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई.
बैठक में कलेक्टर मोदी ने 29 अगस्त से प्रारंभ होने वाले खेलों का महाकुंभ ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक‘ के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए. डीएम मोदी ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित टीमों का गठन, मैदानों के चिन्हिकरण, खेल सामग्री की खरीद एवं टीमों का प्रैक्टिस सेशन आदि के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है, जिसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें.
उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा. इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से जारी परिपत्र में ग्राम पंचायत और खंड स्तर पर समितियों के गठन के निर्देश दिए गए है.
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिकस -2022 के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 01 सितंबर के मध्य आयोजित होगी. ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खंड स्तर पर 12 सितंबर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी. इसके पश्चात जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी.
ग्राम पंचायत स्तर पर समिति
समिति के संयोजक ग्राम पंचायत के सरपंच होंगे. राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी और शारीरिक शिक्षक समिति सदस्य होंगे.
खंड स्तर पर समिति
खंड स्तर समिति के संयोजक पंचायत समिति के उपखंड अधिकारी होंगे और ब्लॉक विकास अधिकारी सदस्य सचिव होंगे. इसमें ब्लॉक पंचायत समिति के प्रधान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग और जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि और राजकीय शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे.
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का मिशन मोड पर प्रचार-प्रसार करने को निर्देशित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजनाएं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सुलगने लगी 'सांभर लेक' को जिला बनाने की मांग, उमड़ा सैलाब, बाजारों में रहा सन्नाटा
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिन ग्राम पंचायतों में लाभांवित होने वाले परिवारों की संख्या कम हैं. वहां पर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिकतम लोग लाभांवित हो सकें. संबंधित ग्राम पंचायत में कार्यरत सीएचओ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, हेल्थ सुपरवाइजर और अन्य कार्मिक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, प्राथमिक चिकित्सा की समस्त जरूरी उपकरणों के साथ व्यवस्था उपलब्ध करवाएं.
आयोजन स्थल पर आमजन के कोविड टीकाकरण के लिए भी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएंगे. बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, जनसंपर्क अधिकारी हेमंत छीपा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter- Dilshad Khan
भीलवाड़ा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
घर पर सोई हुई बच्ची को उठा ले गया आरोपी, दुष्कर्म करने की कोशिश, गला दबाकर की हत्या
घर पर सो रही छात्रा अचानक हो गई गायब, रेप कर छोड़ गया बदमाश