Shahpura: आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर नेशनल हाईवे पर रोपे गए 300 पौधे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1264562

Shahpura: आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर नेशनल हाईवे पर रोपे गए 300 पौधे

भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अप्रैल 2021 से 15 अगस्त 2022 तक 75 सप्ताह का आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 

नेशनल हाईवे पर रोपे गए 300 पौधे

Shahpura: भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अप्रैल 2021 से 15 अगस्त 2022 तक 75 सप्ताह का आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अमृत महोत्सव पर्व के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई चित्तौड़गढ़ के परियोजना निदेशक हरिश चंद्र ने भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 48 (गुलाबपुरा से चित्तौड़गढ़ खंड) पर स्थित लांबिया टोल प्लाजा के निकट 300 पौधे रोपे है. 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक हरीश चंद्र ने बताया कि भारत सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर पूरे देश में 7.5 लाख पौधे रोपे गए हैं, जिसमें राजस्थान में 75 हजार पौधे रोपे गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना क्रियान्वयन इकाई चित्तौड़गढ़ के अधीन आने वाले चार राष्ट्रीय राजमार्गों भीलवाड़ा लाडपुरा नेशनल हाईवे पर 1000 पौधे, भीलवाड़ा राजसमंद नेशनल हाईवे पर 1000 पौधे, चित्तौड़ कोटा नेशनल हाईवे पर 1500 पौधे रोपे गए. 

परियोजना निदेशक ने बताया कि सुवालाल लाडपुरा राजमार्ग पर स्थित सालरा गांव में मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यहां पर परियोजना निदेशक हरिश चंद्र, लक्ष्मी बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक राहुल गढ़वाल, मांडलगढ़ वन विभाग के रेंजर भंवरलाल बारेठ के साथ ग्रामवासी उपस्थित हुए थे. इसी तरह भीलवाड़ा से राजसमंद नेशनल हाईवे पर स्थित कारोई गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भीलवाड़ा राजसमंद टोलवे के वाईस प्रेसिडेंट नवनीत गोयल, परियोजना निदेशक हरीश चंद्र, प्रबंधक जय नंदन मिश्रा के साथ-साथ ग्रामीण जन उपस्थित हुए थे. 

गुलाबपुरा से चित्तौड़ नेशनल हाईवे 48 पर लांबिया टोल प्लाजा के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सी जी टोल वे लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक शरद माथुर, परियोजना निदेशक हरीश चंद्र, उप महाप्रबंधक आईआरबी वी पी सत्रे, परियोजना प्रबंधक मनदीप सिंह चौधरी, उद्यान संरक्षक हरिकेश सिंह, टोल प्रबंधक अभिजीत सावंत, राकेश दरगड, राजेंद्र धनोपिया, गोपाल वैष्णव और ग्राम वासी उपस्थित हुए थे. परियोजना निदेशक हरिश चंद्र ने बताया कि 3800 पौधों का रोपन कर ड्रोन से फोटोग्राफी वीडियोग्राफी भी कराई गई और जियो टैगिंग किया गया. पौधों की देखरेख एजेंसी वन विभाग के द्वारा की जाएगी.

Reporter: Mohammad Khan

यह भी पढ़ें - 

मिस मारवाड़ और बियर्ड कॉम्पिटिशन का हुआ आयोजन, इन्होंने जीता फंकी बियर्ड का खिताब

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news