Shahpura: डेयरी संचालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,ये लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1391703

Shahpura: डेयरी संचालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,ये लोग रहे मौजूद

भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि.एवं राजस्थान राज्य सहकारी संघ के समन्वय से शाहपुरा जॉन की 25 दूध उत्पादक सहकारी समितियों का दो दिन का प्रशिक्षण में शाहपुरा उपखंड अधिकारी उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने अपने संबोधन मे शुद्ध के लिए युद्ध संबंधी जानकारी डेयरी काश्तकारों को दी साथ ही मिलावट से बचने एवं बचाने की अपील की.

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और महिला सदस्य

Shahpura: भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि.एवं राजस्थान राज्य सहकारी संघ के समन्वय से शाहपुरा जॉन की 25 दूध उत्पादक सहकारी समितियों का दो दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू. दूध उत्पादक सहकारी समितियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम महर्षि दधीचि धर्मशाला में आयोजित हुआ. प्रबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 दूध उत्पादक समितियों के 151 महिला सदस्य एवं 110 पुरुष सदस्य सहित 261 प्रबंध कारिणी सदस्य उपस्थित हुए. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शाहपुरा उपखंड अधिकारी उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने अपने संबोधन मे शुद्ध के लिए युद्ध संबंधी जानकारी डेयरी काश्तकारों को दी साथ ही मिलावट से बचने एवं बचाने की अपील की.

भीलवाड़ा डेयरी की पूर्व प्रबंधक आशा शर्मा ने मुख्य ट्रेनर के रूप में काश्तकारों को भीलवाड़ा डेयरी से संबंधित दूध उत्पादकों को मिलने वाली जानकारी एवं प्रबंध कारिणी की मीटिंग एवं आम सभा संबंधी जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी यादव एवं डेयरी की पूर्व एमडी आशा शर्मा ने प्रगतिशील काश्तकार जिनमें सुदर्शनपुरा से ओमी देवी, जगदीश माली एवं सोला का खेड़ा से फूला देवी, भेरु लाल जाट को और स्वच्छ दुग्ध उत्पादन में समेलिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति तथा 2003 से लगातार हर वर्ष बोनस वितरण करने वाली समिति तहनाल समिति को पुरस्कृत किया गया.

जिले में सरस डेयरी द्वारा समय-समय पर पशुपालकों द्वारा काव्य गोष्ठी या नाटक के माध्यम से भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही पशुओं फैल रही लंपी बिमारी के रोकथाम के भी कारगर उपायों की जानकारी दी जा रही है. पशुओं को पोषित रखने हेतु नए-नए कारगर उपाय बताए गए जिससे दूध में ईजाफा हो. राजस्थान राज्य सहकारी संघ जयपुर के शिवराज शर्मा ने कर्तव्य एवं अधिकार संबंधी जानकारी दी. राजस्थान राज्य सरकार संघ से कुंदन लाल मीणा अनुदेशक क्षेत्रीय अधिकारी शिवपाल सिंह डेयरी सुपरवाइजर अनिल पाराशर, श्याम सुंदर जोशी, दीपक जोशी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुकेश पाराशर ने किया.

Reporter - Mohammad Khan

खबरें और भी हैं...

निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल

बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी

PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज

Aaj Ka Rashifal: आज कुंभ राशि वाले लव पार्टनर के साथ जा सकते हैं डेट पर, सिंह के रिश्ते में आएगी दरार

Trending news