गहनें खरीदने के बाद ग्रहकों को जब उसमें खोट (defects in jewelry) समझ आया तो वे शिकायत करने ज्वैलर्स (Jeweler) के पास पहुंच गए. वहां ज्वैलर भाइयों और ग्राहकों में विवाद हो गया.
Trending Photos
Nagaur: गहनें खरीदने के बाद ग्रहकों को जब उसमें खोट (defects in jewelry) समझ आया तो वे शिकायत करने ज्वैलर्स (Jeweler) के पास पहुंच गए. वहां ज्वैलर भाइयों और ग्राहकों में विवाद हो गया. जिसके बाद ज्वैलर भाइयों ने ग्राहकों पर तेजाब (acid) फेंक दिया. इस घटना में दोनों ग्राहक झुलस गए. एक ग्राहक की आंख पूरी तरह जल गई.
यी भी पढ़ें: Nagaur: हादसे के 9 साल बाद इंश्योरेंस कंपनी देगी डेढ़ करोड़, अभी भी कोमा में है पीड़ित
मामला श्रीबालाजी कस्बे का है। नेमीचन्द पंचारिया ने श्रीबालाजी में जगदम्बा ज्वेलर्स से सोने का झुमका खरीदा. इधर जब झुमका घर लेकर आए तो पता चला कि उसमें खोट है. वे गुरुवार की शाम जेठमल के साथ ज्वैलरी की दुकान पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: दोस्त ने ही नाराज होकर बनाई लड़की की नकली फेसबुक आईडी, फिर डाली अश्लील पोस्ट
दुकानदार ने पहले तो झुमके यानी की सोने को खरा बताया और वापस करने से मना कर दिया. इधर विवाद बढ़ने पर गाली-गलौच शुरू हो गई. इतने में ही ज्वैलर के भाई ने दुकान में रखी तेजाब ग्राहकों पर उड़ेल दी. इस घटना में टोलाराम को एक आंख खराब हो गई वहीं नेमीचंद के पैरों पर भी तेजाब पड़ा. इधर शुक्रवार को पीड़ितों ने थाने में मामला दर्ज कराया है.