Bikaner News: बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई है. जिले में बढ़ रहे चोरी डकैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए SP के निर्देशन में चोरों पर धावा बोला है. जिसमें पुलिस ने 25 लाख के 45 मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.
Trending Photos
Bikaner News: बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल और बाइक चोर गैंग को गिरफ़्तार करते हुए 25 लाख के 45 मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. पिछले एक साल जिले में लगातार लूटपाट , चोरी सहित कई अपराधों के बढ़ रहे मामलो ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. जिसे लेकर बीकानेर SP गौतम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
बता दें कि, पिछले एक साल में हुई मोबाइल स्नेचिंग और अन्य चोरियों की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को अपनी गिरफ़्त में लिया है. यह कार्रवाई बिकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में सीओ सदर रमेश के नेतृत्व में जेएनवीसी थाना और डीएसटी टीमों की संयुक्त कार्रवाई देखने को मिली है.
पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर एसपी तेजस्वनी गौतम और एएसपी दीपक शर्मा ने सांझा प्रेस वार्ता करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया. मीडिया से बात चीत करते हुए एसपी ने बताया कि, पुलिस के सामने लगातार मोबाइल स्नेचिंग के मामले आ रहे थे. वही आम लोगों ऐसी वारदात से काफी परेशान हो रहे थे, ऐसे में पुलिस और डीएसटी की टीमों ने संयुक्त रूप सेकार्रवाई करते हुए रविवार को इस बड़े गैंग का पर्दाफ़ाश किया है.
कौन है SP तेजस्वनी गौतम
बीकानेर की दूसरी महिला एस पी के रूप में तेजस्वनी गौतम कार्यरत है. एसी गोतम मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक में डिग्री हासिल की है. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट रही है. इसके अलावा उन्हें 17 साल से लगातार थिएटर का शौक है.