चूरू जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निकायों में ग्राम सभा और वार्ड समाओं का आयोजन किया गया है.
Trending Photos
Churu: राजस्थान के चूरू (Churu News) जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निकायों में ग्राम सभा और वार्ड समाओं का आयोजन किया गया है. आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन आज किया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) ने बताया कि जिले में 01 नवम्बर 2021 तक 7.97,995 पुरुष मतदाता, 7,28,622 महिला मतदाता और कुल 15,28,617 मतदाता पंजीकृत थे. जिले में 34271 मतदाताओं की वृद्धि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 में हुई है. कुल वृद्धि 34271 में 18079 पुरुष और 18192 महिला मतदाता है.
यह भी पढ़ें - Bikaner Corona Update: एक्टिव केस की संख्या पहुंची 88, स्वास्थ्य विभाग Alert
विधानसभावार मतदाताओं के आंकड़ों में जिले की सभी 6 विधानसभा की स्थिति इस प्रकार है- सादुलपुर में 235647, तारानगर में 247240, सरदारशहर में 290528, चूरू में 244144, रतनगढ़ में 275444 और सुजानगढ़ में 278875 और पूरे जिले 1560888 मतदाता है.
यह भी पढ़ें - गली-गली बिक रहा है मौत का मांझा, चाइनीज मांझा के खिलाफ प्रशासन ने की अनेक जगहों पर छापेमारी
जिले में 01.01.2022 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार लिंगानुपात 950 है जिसके विरुद्ध मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं का 05.01.2022 को लिंगानुपात 913 है. जिले में मतदाता जनसंख्या अनुपात 63.84 और जिले में हाल ही की अनुमानित जनसंख्या में 18-19 आयु वर्ग की जनसंख्या का 3.94 प्रतिशत है जिसके विरूद्ध जिले में पंजीकृत 18-19 आयु वर्ग के मतदाता का 1.45 प्रतिशत है.