गली-गली बिक रहा है मौत का मांझा, चाइनीज मांझा के खिलाफ प्रशासन ने की अनेक जगहों पर छापेमारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1063179

गली-गली बिक रहा है मौत का मांझा, चाइनीज मांझा के खिलाफ प्रशासन ने की अनेक जगहों पर छापेमारी

चाइनीज माजें (Chinese Majes) की धरपकड़ के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चला रखा है. फिर भी प्रशासन की कार्रवाई महज खानापूर्ति साबित हो रही है.

गली-गली बिक रहा है मौत का मांझा

Churu: जैसे-जैसे मकर सक्रांति (Makar Sankranti) नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे शहर में गली-गली धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री परवान पर है. हालांकि चाइनीज माजें (Chinese Majes) की धरपकड़ के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चला रखा है. फिर भी प्रशासन की कार्रवाई महज खानापूर्ति साबित हो रही है.

आज भी प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ सब्जी मंडी, सलामपुरिया कुआं, मोती चौक, जीवण माता मंदिर आदि जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें 18 चाइनीज मांझे के गट्टे बरामद किए गए लेकिन मांझा बेचने वालों में किसी भी प्रकार का कोई भय नजर नहीं आया क्योंकि प्रशासन सिर्फ मांझा जप्त करता है और मांझा बेचने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं आज!

पिछले कई सालों से चाइनीज मांझा ना जाने कितने बेजुबान पक्षियों की जिंदगी ले चुका है. वहीं कितने लोग इसे घायल हो चुके हैं, जब कोई चाइनीज मांझे से घायल होता है तो आमजन आक्रोश व्यक्त करते हैं और प्रशासन खानापूर्ति करने के लिए दुकानों पर चाइनीज मांझा की दबिश के लिए छापेमारी करता है. वहीं महज खानापूर्ति वाली छापेमारी में चाइनीज मांझा को जब्त किया जाता है और बेचने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई ना कर उन्हें एक बार फिर मांझा बेचने का मौका दे दिया जाता है.

जब तक प्रशासन मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लेगा, तब तक इस मौत के मांझे पर लगाम नहीं लगेगी. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. कार्रवाई में तहसीलदार हनुमान सिंह देवल, कानूनगो प्रह्लाद राय पारीक, सहायक अभियंता नगर पालिका प्रदीप मीणा, मदनलाल मीणा, प्रमोद पापटान, अमित मीणा, पेमाराम ड्राइवर एवं आनंद पापटान आदि शामिल रहे.

Reporter- Gopal Kanwar

Trending news