बीकानेर में इन 3 पॉजिटिव मामलों के साथ अब 88 एक्टिव केस हो चुके हैं. वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आते हुए कई टीमों का गठन कर जांचे बढ़ा दी है, एक तरफ जहां कोरोना के मरीज सामने आ रहे तो वहीं व्यवस्थाओं को भी अब तेजी से बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है.
Trending Photos
Bikaner: देश में जहां कोरोना (Corona) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है तो वही प्रदेश में भी कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. इन सब के बीच रेगिस्तान के शहर बीकानेर (Bikaner News) में कल देर शाम आए आंकड़ो ने अचानक से स्वास्थ्य विभाग ओर स्थानीय लोगों ने हलचल पैदा कर दी है.
यहां एक साथ 31 पॉजिटिव मामले मिले है, एक शाम और आज सुबह की कोरोंना की जारी हुई लिस्ट के साथ कोरोना में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जहां आज फिर तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ऐसे में पिछले 12 दिनों से कोरोना के मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Banswara Corona Cases : 4 दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, रैंडम सैंपलिंग जारी
ऐसा लग रहा है की कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है, जहां पिछले 12 दिनों से बीकानेर में लगातार नए मरीज सामने आने का सिलसिला जारी है. बीकानेर में आज सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना मरीजों की लिस्ट में 3 ओर लोग पॉजिटिव आए है तो वही इसके साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग के भी हौश उड़ गए है.
वहीं, अभी आंकड़ो की बात करे तो बीकानेर में इन 3 पॉजिटिव मामलों के साथ अब 88 एक्टिव केस हो चुके हैं. वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आते हुए कई टीमों का गठन कर जांचे बढ़ा दी है, एक तरफ जहां कोरोना के मरीज सामने आ रहे तो वहीं व्यवस्थाओं को भी अब तेजी से बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है.
Reporter: Rounak vyas