Bikaner latest news: बीकानेर के एक नमकीन बनाने वाले कारीगर ने आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान को बढ़ा़वा देने के लिए अनोखी पहल की है. बीकानेर के रहने वाले लिम्का रिकार्ड बुक होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल ने गोलगप्पे के माध्यम से मतदान के दिन यानी 25 नवंबर को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए गोलगप्पों से मतदान करने की अपील की है
Trending Photos
Bikaner news: राजस्थान के बीकानेर जिल में गोलगप्पे का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है लेकिन जब यही गोलगप्पा आपको मतदान करने के लिए प्रेरित करें तो! जी हां बीकानेर के एक नमकीन बनाने वाले कारीगर ने आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान को बढ़ा़वा देने के लिए अनोखी पहल की है. बीकानेर के रहने वाले लिम्का रिकार्ड बुक होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल ने गोलगप्पे के माध्यम से मतदान के दिन यानी 25 नवंबर को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए गोलगप्पों से मतदान करने की अपील की है.
यह भी पढ़े- फिटकरी दिलाएगी पथरी से आराम, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन तो मतदाता को जागरूक कर ही रहा है. साथ में आम लोग भी जागरूकता का काम करने में जुट गए है. ऐसे में लिम्का बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके धर्मेंद्र अग्रवाल ने आज 1500 गोल गप्पो के माध्यम से आकृति बनाकर और रंगो के साथ मतदान से जुड़े संदेश को लिखकर आगामी 25 नवंबर को आम मतदाता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अनूठा संदेश दिया है.
यह भी पढ़े- राजस्थान चुनाव से पहले PM मोदी का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
वहीं धर्मेंद्र का कहना है कि लोकतंत्र के पर्व पर बीकानेर की जनता से उनकी अपील है कि शहर के विकास, बच्चों के भविष्य के लिए हर शहरी को मतदान करना चाहिए.