चूरू जिले के सादुलपुर सिदमुख में सर्व समाज की ओर से युवा जन आक्रोश रैली निकाली गई और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
Trending Photos
Sadulpur: राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर सिदमुख में सर्व समाज की ओर से युवा जन आक्रोश रैली निकाली गई और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. सिदमुख तहसील की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया गया और समाज सेवी संदीप सिंह चेनपुरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन है. सिदमुख में सरकारी कॉलेज खोलने, युवाओं के लिए आर्मी भर्ती करने, सिदमुख में पंचायत समिति बनाने, सिदमुख नहर से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने, राजगढ से भादरा रोड़ पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त है उसका निर्माण जल्द से जल्द करने की मांग ज्ञापन में की गई है.
यह भी पढ़ें - चूरू में राष्ट्रीय राजमार्ग, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में आम बजट पर हुई चर्चा में लिया भाग
पिछले बजट में सरकार 126 करोड़ रूपये इस सड़क निर्माण के लिए जारी कर चुकी है फिर भी अभी तक सड़क का नव निर्माण नहीं हो पाया है. सिदमुख में उपखंड कार्यालय खोलने की मांग भी ज्ञापन में की गई है जिसमें सिदमुख थाने में कोई भी मुकदमा दर्ज हो जाता है तो उसके लिए आमजन को राजगढ़ जाना पड़ता है. सिदमुख तहसील के कुछ ऐसे भी गंव है जिनकी राजगढ़ उपखंड कार्यालय से 75-80 किमी की दूरी पड़ती है ऐसी स्थिति में सिदमुख में उपखंड कार्यालय खोलना आमजन के हित में है.
यह भी पढ़ें - सुविधाः 200 लाख रूपए की लागत के ट्रॉमा सेंटर का सड़क परिवहन मंत्री ओला ने किया शिलान्यास
इस अवसर पर सामाजिक एकता मंच के संदीप सिंह चैनपुरा बड़ा ने सरकार और प्रशासन को बताया कि जल्द से जल्द मांगे नहीं मानी गई तो सिदमुख में पूरे क्षेत्र के लोगों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सरकार और प्रशासन की होगी. इस मौके पर अर्जुन सिंह मलवास, योगेन्द्र सिंह चाहरवाला, राकेश ज्याणी, सिदमुख नहर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक जांगीड, सचिन शर्मा, भीमसाणा, अनिल सिहाग, विपिन ढाणी बड़ी, अंकित चैनपुरा छोटा, जेपी शर्मा सिदमुख, दिपक शर्मा सिदमुख, कमल मेहरा सिदमुख, अनिल सिह चैनपुरा बड़ा, सुनिल सिंह चैनपुरा बड़ा, तेज़ु सिंह, शेर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, प्रितम सिंह, पवन शर्मा चाहरवाला, विनोद शर्मा भीमसाणा, नरेश बुडानिया ढिगारला, संदीप पूनिया धानोठी छोटी, योगेश सोनी, अमन छिरंग चुबकिया गढ, आदि सैकड़ों युवा उपस्थित रहे.
Report: Gopal Kanwar