मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 अंतर्गत जिले के राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 लाख रूपए की लागत से बन रहे ट्रामा सेंटर का शिलान्यास रविवार को राज्य के सड़क परिवहन मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने किया. इस मौके पर उन्होंने ट्रामा सेंटर में आवश्यक उपकरणों के लिए सड़क परिवहन विभाग की ओर से 25 लाख रूपए देने की घोषणा की.
Trending Photos
Churu: राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार 200 लाख रूपए की लागत के ट्रॉमा सेंटर का सड़क परिवहन मंत्री ओला और विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 अंतर्गत जिले के राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 लाख रुपए की लागत से बन रहे ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास रविवार को राज्य के सड़क परिवहन मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने किया. इस मौके पर उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में आवश्यक उपकरणों के लिए सड़क परिवहन विभाग की ओर से 25 लाख रूपए देने की घोषणा की.
यह भी पढ़ेंः Sadulpur Firing: तीन गाड़ियों में भरकर आए एक दर्जन से अधिक लोग, कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ओला ने कहा कि डॉ. कृष्णा पूनिया ने राजगढ़ की राजनीति की धारा को मोड़कर विकास की राजनीति शुरू की है. राजगढ़ की जनता को इस राजनीति का स्वागत करते हुए इनका साथ देना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के अनुरोध पर चूरू से रोहतक वाया भिवानी, सरदारशहर से दिल्ली वाया भिवानी एवं राजगढ़ से गालड़ बस सेवा शुरू करने भरोसा दिलाया. बैरासर गांव में बस स्टॉपेज शुरू करने का आश्वासन दिया. ओला ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास कार्य करवाए हैं, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है.
यह भी पढ़ेंः Sadulpur में कोरोना की तीसरी लहर में दूसरी मौत, पुलिस ने बरती सख्ती
डॉ. पूनिया ने कहा कि पिछले 3 साल में राजगढ़ क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है और आगे भी उनकी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र में विकास के अधिकतम कार्य हो. इस दौरान प्रभारी मंत्री ओला एवं विधायक डॉ. पूनिया ने ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास किया. शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. इससे पहले लाल मोहम्मद भियाणी, सुनीता सांगवान, चंद्रभान नायक, नियाज मोहम्मद, पवन सैनी, अजय पूनिया एडवोकेट, मानसिंह रैबारी, संजीव पूनिया, महेंद्र झाझड़िया, सीताराम प्रजापत, सुल्तान जांगिड़ सहित विभिन्न वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. कृष्ण पूनिया द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि विधायक के प्रयासों से राजगढ़ बदल रहा है. संचालन वेद प्रकाश रेडू ने किया. कार्यक्रम में एसडीएम पंकज गढ़वाल, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता राम कुमार झाझड़िया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे.
Report: Gopal Kanwar