Sadulshahr: हंगामे के साथ सादुलशहर नगरपालिका में 49 करोड़ रूपए का बजट पारित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1105459

Sadulshahr: हंगामे के साथ सादुलशहर नगरपालिका में 49 करोड़ रूपए का बजट पारित

नगर परिषद की वर्ष 2022-23 की बजट बैठक नगर अध्यक्ष कांता खिचड़ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक जगदीश जांगिड़ भी शामिल हुए, वर्ष 2022-23 के लिए 49 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. 

49 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया

Sadulshahr: नगर परिषद की वर्ष 2022-23 की बजट बैठक नगर अध्यक्ष कांता खिचड़ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक जगदीश जांगिड़ भी शामिल हुए, वर्ष 2022-23 के लिए 49 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. बजट में जनता की इच्छा के अनुरूप नंदीशाला के निर्माण के लिए नगर पालिका ने एक करोड़ का बजट प्रावधान किया है. बैठक में मौजूद विधायक जगदीश जांगिड़ ने पार्षदों से शहर के चहुंमुखी विकास में भागीदारी की अपील की.

बैठक का संचालन कार्यवाहक ईओ और सहायक अभियंता इरफान खान ने किया. बैठक की शुरुआत हंगामे के साथ हुई, जिसमें कई विपक्षी पार्षदों ने आरोप लगाया कि बजट एजेंडे की कॉपी समय पर नहीं दी गई और न ही बजट में सभी पार्षदों की सलाह ली गई.पार्षदों ने कहा कि उन्हें आज सुबह ही बजट की कॉपी मिली है. इस पर पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. हंगामा बढ़ता देख अन्य पार्षदों ने बीच बचाव कर माहौल शांत करवाया. बैठक के बाद प्रशासन शहरो के संग अभियान में बनाये गए पट्टों का भी वितरण पात्र लोगो में किया गया.

यह भी पढ़ें- Bikaner: ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी क्षेत्र के दौरे पर, जनता के बीच रहकर की जनसुनवाई

ये होंगे विकास कार्य
कार्यवाहक ईओ और सहायक अभियंता इरफान खान ने बताया कि बजट में शहर की 6 करोड़ सीसी सड़कों पर, 2 करोड़ 10 लाख डामर सड़कों पर, 2 करोड़ 30 लाख की लागत से पुल एवं पुलिया निर्माण एवं मरम्मत, लाइटिंग पर 15 लाख, खेल मैदान पर 40 लाख,सार्वजनिक शौचालयों पर 25 लाख रुपये, स्वच्छता पर 1 करोड़ 25 लाख रुपये, उद्यान निर्माण पर 50 लाख रुपये, शहर के सौंदर्यीकरण पर 70 लाख रुपये, पालिका भवन की मरम्मत एवं सौंदर्यकरण पर 80 लाख रूपए, आदर्श कालोनी पर 1 करोड़, दो आरयूबी की छत हेतु 50 लाख रूपये, शहर में डिवाइडर निर्माण 10 लाख, सब्जी मंडी में शेड निर्माण हेतु 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

Reporter- Kuldeep Goyal

Trending news