कार में पहुंचे बदमाशों ने युवक पर किया फायर, इलाके में फैली दहशत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1076062

कार में पहुंचे बदमाशों ने युवक पर किया फायर, इलाके में फैली दहशत

चूरू शहर शांत समझे जाने वाले शहर में आता था, मगर अब बदमाशों की गैंग सक्रिय हो गई है. ऐसे में शहरवासियों में दशहत का माहौल है. बदमाशों के जहन से शहर पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है.

कार में पहुंचे बदमाशों ने युवक पर किया फायर, इलाके में फैली दहशत

Churu: चूरू शहर शांत समझे जाने वाले शहर में आता था, मगर अब बदमाशों की गैंग सक्रिय हो गई है. ऐसे में शहरवासियों में दशहत का माहौल है. बदमाशों के जहन से शहर पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है. नई सड़क पर दिनदहाड़े कार में सवार होकर हथियारों से लैस होकर आये बदमाशों ने बाइक सवार युवक को जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. फायर की सूचना मिलने पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार व कोतवाली का जाप्ता मौके पर पहुंचा. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस घटना के संबंध में वार्ड 8 निवासी शाहरूख दिलावरखानी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. 

पीड़ित शाहरूख बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान नई सड़क स्थित एक निजी हॉस्पिटल के पास फिल्मी स्टाइल से कार आकर रुकी.  बताया जा रहा है उसमें जीतू जोड़ी, संदीप कादयान सहित दो-तीन अन्य बदमाश सवार थे. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बाइक को टक्कर मारी. इस पर दूर डिवाइडर पर जा गिरा. 

यह भी पढ़ें: Churu: जेल में बंद कैदी ने शोरूम मालिक को Video Call पर दी धमकी, ली रंगदारी

रिपोर्ट में बताया कि आरोपी संदीप ने उस पर गन तान दी. उससे बचकर भागने लगा तो फायर कर दिया. पीड़ित ने बताया कि भागने लगा तो बदमाश सरिए व लाठी लेकर उसे मारने के लिए पीछे दौड़े , लेकिन पीड़ित उनके पकड़ में नहीं आया. आरोपियों ने बाइक में तोड़फोड़ की. बुधवार को एक सेनेट्री व टाइल्स के शोरूम में गैंगेस्टर द्वारा धमकी देने जी घटना सामने आई थी. उसमें अभी पुलिस के हाथ खाली ही थे, आज फिर स्थानीय बदमाशों की गैंग ने हमले की घटना को अंजाम दे डाला. 

Reporter: Gopal kanwar

Trending news