Rajasthan budget 2023: राजस्थान का बजट पेश होने वाला है. जिसके बाद से नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी, कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव और बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव ने जिसा बनाने की लगातार मांग उठाई. इसको लेकर उन्होंने समय-समय पर CM गहलोत पर दबाव भी बनाया है.
Trending Photos
Rajasthan New District List: गहलोत सरकार को बजट पेश करने में भले ही 3 दिन का समय बचा हो, लेकिन बजट से बड़ी उम्मीद है. खासकर, उन विधायकों-मंत्रियों को नए जिले और संभाग के लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं. पिछले दिनों रामलुभाया कमेटी (Ramlubhaya Committee) की ओर से सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात संज्ञान में आई थी. जिसमें ब्यावर, बालोतरा (Balotra), भिवाड़ी, नीमकाथाना (Neemkathana), नोखा, कुचामन सिटी, कोटपूतली (kotputli) और फलौदी को जिला बनाने की चर्चाएं हैं.
इसके अलावा संभाग के लिए भी सीकर (Sikar), बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के नाम सामने आ रहे हैं. कोटा को पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) बनाए जाने की भी चर्चा हो रही है, तो क्या इस बार के बजट से यह मांगें पूरी हो जाएंगी. क्योंकि आए दिन कांग्रेस के ही विधायक गहलोत सरकार पर आक्रमण बोल रहे हैं . वहीं पूर्व आईएएस डॉ. रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल मार्च तक ही रह गया है.
इन विधायकों ने लगातार उठाई मांग
नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी (Suresh Modi) ने, कोटपूतली के विधायक राजेंद्र यादव और बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव ने कई बार मांग उठाई. समय-समय पर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर दबाव भी बनाया है. नए जिलों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से इन विधायकों ने मुलाक़ात भी की थी.
यह नाम हैं आगे-