Bundi news: अडानी फैक्ट्री की औद्योगिक लाइन के लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों की जमीन को जबरन खोदने के विरोध में मंगलवार को पीड़ित किसानों ने राजस्थान बीज निगम निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा के साथ जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी को अपनी पीड़ा बतायी.
Trending Photos
Bundi news: अडानी फैक्ट्री की औद्योगिक लाइन के लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों की जमीन को जबरन खोदने के विरोध में मंगलवार को पीड़ित किसानों ने राजस्थान बीज निगम निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा के साथ जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी को अपनी पीड़ा बतायी.किसानों ने अडानी फैक्ट्री व विद्युत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से उनके खातेदारी की जमीन खोदने के मामले में जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया.
पीड़ित किसान धर्मराज राठौर, मोहनलाल राठौर,देवराज राठौर,लोकेश आदि किसानों ने जिला कलेक्टर से कहा कहा कि हमने हमारी जमीन के उपयोग की कोई लिखित या मौखिक सहमति अडानी कंपनी व विद्युत विभाग को नहीं दी है.फिर भी हमारी जमीन में जबरन गैरकानूनी तरीके से जेसीबी मशीन चला कर खड्ढे कर दिये गये हैं. किसानों ने कहा कि हमारे पूर्वजो की जमीन को जबरन खोदकर खराब किया जा रहा है.इस दौरान पार्षद अर्जुन डाबोडिया भी साथ रहे.
ये भी पढ़ें- Jhalawar: पहले पत्नी ने खाया जहर, फिर पति ने की खुदकुशी की कोशिश, जानिए मामला
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को दूरभाष पर इस मामले में नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि यह मामला विद्युत विभाग (प्रसारण) के अंतर्गत आता है जिसके अधीक्षण अभियंता सवाई माधोपुर बैठते हैं. इसके बाद जिला कलेक्टर ने प्रसारण अधीक्षण अभियंता से भी बात की है,
राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि नियम अनुसार किसानों की सहमति के बिना उनकी भूमि का भी उपयोग नहीं किया जा सकता है.फिर भी अडानी कंपनी और विद्युत विभाग के अधिकारी गैर कानूनी तरीके से जबरन किसानों की जमीन को खोज रहे हैं. शर्मा ने कहा कि किसानों का अहित बर्दाश्त नहीं होगा. अधिकारियों ने मनमर्जी करने की कोशिश की तो उन्हें कड़े परिणाम भुगतने होंगे.
ये भी पढ़ें- Jaipur: वित्तीय अनियमितताओं की जांच को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश, विधायक से मांगा जवाब