Bundi: शराब पार्टी में बनाई थी हत्या की योजना, जहर खिला कर की 3 की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1683540

Bundi: शराब पार्टी में बनाई थी हत्या की योजना, जहर खिला कर की 3 की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

नैनवा, उपखंड क्षेत्र समीधी पंचायत के चावंडपूरा गांव में जसवंत के खेत के पास खाल में बीती रात शुक्रवार को तीन राष्ट्रीय पक्षी की शिकारियों ने जहरीला दाना डालकर हत्या कर दी.

Bundi: शराब पार्टी में बनाई थी हत्या की योजना, जहर खिला कर की 3 की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Bundi news: नैनवा, उपखंड क्षेत्र समीधी पंचायत के चावंडपूरा गांव में जसवंत के खेत के पास खाल में बीती रात शुक्रवार को तीन राष्ट्रीय पक्षी की शिकारियों ने जहरीला दाना डालकर हत्या कर दी. वन विभाग के कर्मियों ने हत्या के आरोप दो आरोपियों शोराज बैरवा निवासी पागड़ा, उनियारा, मुकेश कंजर निवासी मड़ावरा अलीगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए. 

तीसरा आरोपी संजय कंजर निवासी खेड़ली मौके से फरार हो गया. वन कर्मियों ने घटनास्थल से तीन मोर के शव,जहरीला दाना, व आरोपियों की बाइक जप्त की है. रेंजर मनीष शर्मा ने बताया की समीघी पंचायत के चावंड पूरा के खाल में मोर के शिकार की सूचना मिलने पर. सूचना मिलने पर नैनवा रेंज से फुलेता नाका प्रभारी वीपीन शर्मा, वनपाल रामराय यादव सूरज चौधरीइंद्रगढ़ रेंज नाका प्रभारी राम कुमार बैरवा ने करवर थाना पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तीसरा आरोपी अधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही हे.

ये भी पढ़ें- Dholpur: अश्लील फोटो के चक्कर में दोस्त बना हत्यारा, पुलिस ने ऐसे 24 घंटे में मामला सुलझाया

उनियारा में बनाया था शिकार का प्लान रेंजर मनीष शर्मा ने बताया की तीनो आरोपियों ने उनियारा बैठकर मोर के शिकार की योजना बनाई. तीनों ने चावंडपूरा गांव में खाल के पास खाल में गेहूं के जहरीले दाने डाल दिए. खाल में दाना खाने के लिए मोर आए और घायल हो गए. शिकार करने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो मौके पर मीना समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष आशाराम मीना ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे . ग्रामीणों ने वन विभाग व करवर पुलिस को सूचना दी. तथा आरोपियों को वन कर्मियों के हवाले किया.

रेंजर ने बताया की मृत मोर के शव का बूंदी पशु चिकित्सा लय में पोस्टमार्टम करवाकर शव को निस्तारण किया गया. मौके से शिकार में काम ली गई बाइक, जहरीले दाने बरामद की हे. प्रथम दृष्टया मोर की हत्या जहरीले दाने खिलाने से हुई है.

ये भी पढ़ें- Jhunjhunu:दो सरपंचों और दो पंचायत समिति सदस्यों के उप चुनाव, सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान

Trending news