बूंदी के लबान मे हत्या का मामला अब तूल पकड़ रहा है. हत्या को लेकर ग्रामीणों ने मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया. शव को लेकर परिजन व ग्रामीण बैठे हैं हाइवे पर. हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर जाम कर दिया. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
Trending Photos
Bundi News: बूंदी के देहीखेड़ा थाना क्षेत्र के लबान रेलवे स्टेशन पर दिन दहाड़े एक युवक की नृशंस हत्या कर दी. हत्यारों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब मृतक हरिओम मीणा लबान रेलवे स्टेशन पर स्थित शराब की दुकान पर खुलले रुपए देने गया. दुकान पर घात लगाए हत्यारों ने युवक को दबोच लिया ओर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करने लगे.
चाकू के वार से मृतक के गर्दन व सिर पर गंभीर घाव लगे. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या की वारदात से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी.
वारदात मे चार आरोपी शामिल बताए जो दो बाइक से आए थे. वारदात के बाद हत्यारे भागने मे सफल हो गये. हत्या के आरोपियों मे से दो बाइक से ओर दो पैदल भागे. लोगों ने पीछा भी किया लेकिन पकड मे नही आए. हत्यारे एक बाइक को छोड भागे. हत्या की घटन से ग्रामीणों मे रोष फैल गया. लोगो ने कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर एएसपी लाखेरी डीएसपी समझईश कर रहे है.
पुरानी रंजिश की बात आई सामने
हरिओम की हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश बताई जा रही है, दो महीने पहले कोटा खुरद के एक युवक ने आत्महत्या की थी. यह हत्या उसी से जुडी घटना बताई जा रही है. तब आत्महत्या करने वाले शख्स ने हत्या के शिकार युवक पर उसकी पत्नी से अवैध संबंधों का आरोप सुसाइड नोट में लगाया था.
इस बात को लेकर परिजनों ने पुलिस मे शिकायत भी की थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई.इस बात को लेकर भी आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों मे रोष था.
ये भी पढ़ें- शहरी विकास के नाम रहे ये चार साल, जयपुर, जोधपुर, कोटा जैसा खूबसूरत बनाने की इन शहरों के सामने चुनौती