Bundi news : नगर परिषद् आयुक्त को बंधक बनाने व दुर्व्यवहार करने से अधिकारियो में ग़ुस्सा, ठोस एक्शन नहीं लिया तो कर सकते है राहत शिविरों का बहिष्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1697232

Bundi news : नगर परिषद् आयुक्त को बंधक बनाने व दुर्व्यवहार करने से अधिकारियो में ग़ुस्सा, ठोस एक्शन नहीं लिया तो कर सकते है राहत शिविरों का बहिष्कार

Bundi news : नगर परिषद् के आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया को पार्षदो द्वारा बंधक बनाने ओर दुर्व्यवहार करने का मामला विस्तार पकडता जा रहा है. लाखेरी पालिका ईओ और कर्मचारियों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर दोषी पार्षदो के खिलाफ कठोर एक्शन लेने की मांग की है.

 

 Bundi news : नगर परिषद् आयुक्त को बंधक बनाने व दुर्व्यवहार करने से अधिकारियो में ग़ुस्सा, ठोस एक्शन नहीं लिया तो कर सकते है राहत शिविरों का बहिष्कार

Bundi news : चार दिन पहले बूंदी नगर परिषद् के आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया को पार्षदो द्वारा बंधक बनाने ओर दुर्व्यवहार करने का मामला तूल पकडता जा रहा है. लाखेरी पालिका ईओ और कर्मचारियों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर दोषी पार्षदो के खिलाफ कठोर एक्शन लेने की मांग की है. पालिका अधिकारियों का कहना है कि समय रहते ठोस कार्यवाई नही हुई तो महंगाई राहत कैंप का बहिष्कार किया जा सकता है. बूंदी मे चार दिन पहले कांग्रेसी पार्षदो ने बूंदी नगर परिषद के आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार करते हुए बंधक बना लिया था.

इस बात पर काफी हंगामा हुआ, आयुक्त की ओर से नामजद शिकायत करने के बावजुद अभी भी कई आरोपी पुलिस पकड से बाहर है. हालांकि पुलिस ने इस केस से जूडे दो पार्षदो को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया. यह मामला अब बूंदी जिले मे तूल पकडता जा रहा है. इस घटना को लेकर नगर परिषद् सहित जिले की पालिकाओं के अधिकारियों मे भारी नाराजगी है. इस बात को लेकर बूंदी के लाखेरी ईओ मोती शंकर नागर के नेतृत्व मे पालिका कर्मचारियों ने एसडीएम राम कुमार वर्मा को ज्ञापन देकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather : म्यांमार से टकराया चक्रवात मोचा, राजस्थान तक होगा असर, देखें वीडियो

नागर ने बताया कि बूंदी आयुक्त के साथ हुई घटना गंभीर है. ऐसी परिस्थिति मे कोई अधिकारी कैसे काम कर सकता है. घटना के चार दिनो बाद भी इस कृत्य से जुडे कई पार्षद अभी भी पुलिस की पकड से बाहर है. इससे अधिकारियो मे भय के साथ नाराजगी है. ईओ ने बताया कि प्रशासन इस घटना मे लिप्त लोगो की समय रहते गिरफ्तारी नही हुई तो राजस्थान नगर पालिका सेवा परिषद् के सभी अधिकारी सोमवार से राज्य द्वारा चलाए जा रहे,  महंगाई राहत कैंप मे कार्य का बहिष्कार करेंगे, इसके चलते राहत कैंप के साथ प्रशासन शहरो के संग अभियान की गतिविधियां प्रभावित हो सकती है.

Trending news