बूंदी शहर के कागरी देवरा के पास रहने वाले सत्यप्रकाश के घर में दो युवक घर में घुसे और उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसके सीने और पेट पर चाकू मारकर मौके से फरार हो गए.
Trending Photos
Bundi: शहर में लगातार एक के बाद एक वारदाते होने से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं बीती रात घर में घुसकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया और बदमाश फरार हो गए, घायल युवक को मोहल्ले वालों की मदद से परिवार जन अस्पताल लाए जहां उसका उपचार चल रहा है.
बूंदी शहर के कागरी देवरा के पास रहने वाले सत्यप्रकाश घर में अपना कार्य कर रहा था इसी दौरान दो युवक घर में घुसे और उस पर चाकू से हमला कर दिया उसके सीने और पेट पर चाकू मार दिए और मौके से फरार हो गए. अचानक हुए घटनाक्रम को देख परिवार सहित मोहल्ले में हड़कंप मच गया और इस दौरान दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. दोनों अन्य समुदाय के बताए गए हैं.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है वहीं अस्पताल में घायल का उपचार करवाया गया जहां कई हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए. उन्होंने कहा कि इस तरह से घर में घुसकर जो वारदातें हो रही है उससे पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात में अन्य समुदाय के लोगों का नाम सामने आने पर पुलिस सतर्क हो गई. लगातार शहर में हो रही वारदातों से पहले ही पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बीती रात हुई चाकूबाजी की घटना से लोगों का पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है, वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस समय पर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करती तो इस तरह की वारदातों से बचा जा सकता था.
ये भी पढ़ें- Alwar: चिरंजी लाल मॉब लिंचिंग मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट ने 2 सितंबर तक भेजा जेल
सत्य प्रकाश के सीने और पेट में तीन जगह चाकू के घाव बने हुए हैं हालांकि चिकित्सकों ने कहा है कि उपचार के बाद उसकी हालत अब खतरे से बाहर है लेकिन फिर भी 72 घंटे उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.
बूंदी की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Reporter- Deepak Vyas