चित्तौड़गढ़ में 1.2 किलोग्राम एमडीएमए और कार जब्त, एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1282678

चित्तौड़गढ़ में 1.2 किलोग्राम एमडीएमए और कार जब्त, एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार

 सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी वरना कार से 1.200 किलोग्राम नशीला पदार्थ एमडीएमए जब्त किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

निंबाहेड़ाः सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी वरना कार से 1.200 किलोग्राम नशीला पदार्थ एमडीएमए जब्त किया है. एमडीएमए के अवैध परिवहन के मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर निंबाहेड़ा थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में नाकाबंदी में लगे जाब्ता उप निरीक्षक नारू लाल, हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल जीवन लाल, रतन लाल, घनश्याम, जगदीश, अनिल व भैरूलाल द्वारा एक बिना नम्बरी वरना कार को बैरिकेड लगाकर रोका गया. 

कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार में 1 किलो 200 ग्राम एमडीएमए (मौली पाउडर) कार चालक द्वारा अवैध रूप से परिवहन करना पाए जाने पर एमडीएमए व कार को जब्त कर आरोपी हिरणी ढाणी थाना डेगाणा जिला नागौर निवासी हरदेव पिता चैना राम बिश्नोई हाल निवासी गोयल एवन्यू निपानिया थाना लसूड़िया जिला इंदौर (मप्र) को गिरफ्तार किया है.

एमडीएमए के सम्बंध में थाना सदर निम्बाहेड़ा पर प्रकरण दर्ज कर जांच थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा कैलाश चंद्र सोनी को सौंपी गई है. जिनके द्वारा एमडीएमए की खरीद-फरोख्त के बारे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Reporter- Deepak Vyas

ये भी पढ़ें- खारी नदी में डूब गये दो सगे भाई, कुछ ही दूर पर मौजूद थी मां, मौत से पसरा मातम

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news