Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में 2 क्विंटल 90 किलोग्राम डोडाचूरा से भरी क्रेटा कार जब्त, 1 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1400462

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में 2 क्विंटल 90 किलोग्राम डोडाचूरा से भरी क्रेटा कार जब्त, 1 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में डीएसटी व विजयपुर थाना पुलिस ने क्रेटा कार से 2 क्विंटल 90 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया.

पुलिस की गिरफ्त में ओरोपी

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में डीएसटी व विजयपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्रेटा कार से अवैध डोडाचूरा जब्त किया. क्रेटा कार से 2 क्विंटल 90 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम व थानाधिकारी विजयपुर भगवान सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता संयुक्त रुप से विजयपुर थाना क्षेत्र में पालछा घाटे पर नाकाबंदी कर रहें थे.

नाकाबंदी के दौरान कनेरा की तरफ से एक संदिग्ध क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक पुलिस जाब्ते को देखकर वाहन को तेज गति से भगाने लगा, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक अभयपुर निवासी कालूराम गुर्जर को घेरा देकर पकड़ा. पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर बिना लाईसेंस 16 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला.

पुलिस ने अवैध डोडा चूरा का मौके पर वजन किया तो कुल वजन 2 क्विंटल 90 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व क्रेटा कार को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस थाना विजयपुर पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है.

उक्त कार्रवाई में प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह राजावत , थानाधिकारी विजयपुर भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल शंकर सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश, परमेश्वर, गिर्राज, राजेंद्र ने योगदान दिया.

Reporter - Deepak Vyas

यह भी पढे़ं-धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल

 

Trending news